मथुरा : अखिल भारतवर्षीय और यादव समाज महासभा ने मनाया अहीर शौर्य दिवस

वीर अहीर शहीद रेजांगला दिवस के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय और यादव समाज मथुरा द्वारा यादव शौर्य दिवस आज योद्धा चौक पर बनाया गया।

वीर अहीर शहीद रेजांगला दिवस के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय और यादव समाज मथुरा द्वारा यादव शौर्य दिवस बुधवार को योद्धा चौक पर बनाया गया। युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष गौरव यादव किशनपुरिया की अध्यक्षता में यादव समाज के साथ अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर रेजांगला शहीद दिवस टैंक चौराहा मथुरा पर मनाया। जिसमें शिव कुमार यादव,  विजय यादव प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा वाहिनी, रवि यादव विधायक प्रतिनिधि, मंगल यादव प्रदेश महासचिव अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा उ.प्र. भारती यादव अध्यक्ष जयहिंद फाउंडेशन ट्रस्ट, बब्लू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष यादव उत्थान समिति उ.प्रदेश  प्रेम यादव महानगर अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा महानगर मथुरा, ब्रजदीप यादव, अभिषेक यादव, भूरी सिंह यादव,राघवेंद्र,अभिषेक यादव एडवोकेट,यादव,विनय यादव,सनी यादव,किशन बिहारी उर्फ गुड्डू यादव,विशाल यादव,शेरा यादव,गिरीश यादव,डॉ ललित यादव,नीरज यादव क्रांति,अनुराग,संजय,अनिल यादव,अनार सिंह यादव,आशीष यादव,अभय प्रताप यादव,अंकित यादव,अजय,अफताब,देवेंद्र यादव,प्रशांत यादव,आकाश यादव,दीपक यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें –फिरोजाबाद : ट्रेन में हॉट एक्सल होने से मचा हड़कंप

इस दौरान विभिन्न लोगों ने मीडिया के समक्ष अपने विचार व्यक्त किये जिलाध्यक्ष गौरव यादव ने कहा कि रेजांगला हमारे वीर शहीदों के शौर्य और पराक्रम कि निशानी है हमारी नई पीढ़ी को रेजांगला से राष्ट्र भक्ति कि प्रेरणा मिलती है साथ ही उन्होंने अहीर रेजीमेंट कि भी मांग करते हुए अहीर रेजिमेंट को अहीरों कि आन मान शान का मुद्दा बताया, शिव कुमार यादव ने कहा कि समाज कि एकता से ही अहीर रेजिमेंट बनेगी हमें एकता के बंधन में बंधना होंगा उनकी शहादत पर बारम्बार नमन करते हैं। रवि यादव विधायक प्रतिनिधि ने रेजांगला युध्द कि विस्त्रत जानकारी देते हुए बताया कि इस युध्द में 120 में से 114 अहीर जवान शहीद हुए थे। 6 जो वीर अहीर जवान बचे थे उनमें से 3 आज भी जीवित हैं 13 कामयु चार्ली रेजिमेंट का नेतृत्व मेजर शैतान सिंह के द्वारा किया गया था, जिनके सम्मान आज केंडल जलाकर दो मिनट का मौन कार्यक्रम कर रहे हैं।

भारती यादव ने कहा कि आज का दिन अमर शहीदों को याद करने का दिन है इस अवसर पर हम पैरामिलिट्री फोर्स और बीएसएफ के शहीदों को भी शहीद के दर्जे की मांग करते हैं,इस विशेष अवसर पर यादव समाज द्वारा शहीदों के सम्मान में अहीर रेजीमेंट कि पुरजोर मांग करती है अहीर रेजिमेंट कि स्थापना ही रेजांगला के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button