UP :कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों 4 अप्रैल तक बंद

देशभर में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले के बीच लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने क्लास 1 से लेकर 8 तक के सभी सरकारी एंव निजी स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए हैं

देशभर में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले के बीच लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने क्लास 1 से लेकर 8 तक के सभी सरकारी एंव निजी स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले स्कूलों और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिया था, लेकिन अब सिर्फ आंठवी तक के स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद किया गया है.

वहीं, 9 से 12 तक के स्कूल और कॉलेज कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत खोलें जाएगें.निर्देश के मुताबिक, जो स्कूल खुलेंगे उनमें कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाएगा.

यूपी में बीते 24 घंटो में 918 नए कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 918 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,800 हो गई है. सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं. लखनऊ में कोरोना से कुल चार लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कानपुर में दो और मेरठ मुजफ्फरनगर, उन्नाव और औरैया में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश में इस समय 9195 मरीजों का इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 64,519 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 47 लाख नमूने जांचे जा चुके हैं. यूपी में एक बार फिर कोरोना (Corona) फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया है.

बता दें कि पूरे देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले आने के बाद अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,21,49,335 हो गई है. जिसमें कोरोना (Corona) से नई मौत संख्या 354 हो गयी है. मौत की कुल संख्या 1,62,468,. है. देश में कोविड के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,34,301 है

यह भी पढ़ें- गुड़हल की चाय पीने के फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button