सुल्तानपुर : योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने सपा- बसपा पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास व चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश पासी ने सपा- बसपा सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सरकारों के समय दर्जनों चीनी मिल बन्द होने के बाद अपनों को औने पौने दाम में बेंच दी गयी।

उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास व चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश पासी ने सपा- बसपा सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सरकारों के समय दर्जनों चीनी मिल बन्द होने के बाद अपनों को औने पौने दाम में बेंच दी गयी। हमारी सरकार जांच कर रही है दोषियों व भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जायेगा

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज दिनांक 10-1-2021 को केन्द्र की मोदी सरकार अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ से अधिक अनुसूचित छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए बजट को पांच गुना बढाकर 59,048 करोड़ की धनराशि जारी की की है।यह बाते उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने शहर के जिला पंचायत सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

ये भी पढ़े-PM मोदी के स्वच्छता अभियान में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने मिलाया कदम से कदम, मातहतों के साथ जमकर की सफाई

बताते चलें कि जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ,क्षेत्रीय मंत्री बबिता तिवारी, प्रदेश परिषद सदस्य राजन चौधरी, महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह की उपस्थित में आयोजित पत्रकार वार्ता में रविवार को राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास को साकार करने की दिशा में योगी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रयास में लगी है।

साथ ही उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को हाईस्कूल के बाद उच्चतर व तकनीकी शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृति के तौर पर 59,048 करोड़ रुपये जारी करने का ऐतिहासिक कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। इस बजट को जारी करने के बाद केंद्र सरकार की हिस्सेदारी अब छात्रवृत्ति में बढ़कर 60 प्रतिशत हो गई है जबकि राज्य 40 प्रतिशत का योगदान करेंगे. इस छात्रवृत्ति से अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ मिलेगा।

तो वही उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रों को शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए गरीब से गरीब परिवारों के 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को अपनी इच्छानुसार उच्चतर शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामित करने के लिए अभियान चलाया जायेगा।इस स्कीम के अन्तर्गत छात्रों का वित्तीय सहायता का आहरण डीबीटी मोड के माध्यम से किया जायेगा। यह छात्रवृत्ति की स्कीम सुदृढ़ सुरक्षा उपायों के साथ आनलाइन प्लेटफार्म पर संचालित की जायेगी। वर्ष 2021 – 22 से प्रारम्भ करते हुए इस स्कीम में केन्द्र का 60 प्रतिशत अंश छात्रों के बैंक खातों में सीधे जारी किया जायेगा।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास व चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश पासी ने जर्जर किसान सहकारी चीनी मिल की स्थिति पर पत्रकारों के द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सुलतानपुर सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि निश्चित और बहुत जल्द होगी। हम इसके लिए निरन्तर प्रयासरत है। श्री पासी ने सपा- बसपा सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सरकारों के समय दर्जनों चीनी मिल बन्द होने के बाद अपनों को औने पौने दाम में बेंच दी गयी। हमारी सरकार जांच कर रही है दोषियों व भ्रष्टाचारियों को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने निर्णय किया है कि अब जो भी नई चीनी मिले बन रही है या बनेगी उसमें पावर प्लांट, डिस्टिलरी, एथेनाल व चीनी का उत्पादन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों ने किसानों का गन्ना भुगतान न करके किसानों की कमर तोड़ दी थी। हमारी सरकार ने साढ़े तीन सालों में पिछला बकाया सहित अबतक 1 लाख 11 हजार करोड़ रूपये गन्ना किसानों का भुगतान किया है। हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है। अनुसूचित जाति , पिछड़ा वर्ग, गरीब व किसान हमारी सरकार के एजेंडे में नम्बर एक पर है।

Report-Santosh Pandey

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button