अमेठी : प्रदेश का सबसे छोटा युवक, 24 की उम्र में 25 इंच की हाइट, माता पिता की गोद में बीत रही है जिंदगी

उत्तर प्रदेश के अमेठी का रमजान अली प्रदेश का सबसे कम कद का युवक है। फिलहाल रमजान की उम्र 24 वर्ष है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस उम्र में उसके शरीर की कुल लंबाई 25 इंच है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी का रमजान अली प्रदेश का सबसे कम कद का युवक है। फिलहाल रमजान की उम्र 24 वर्ष है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस उम्र में उसके शरीर की कुल लंबाई 25 इंच है। यही वजह है कि जो पहली बार रमजान को देखता है वो देखता ही रह जाता है।

अक्सर लोग कयास लगा बैठते हैं कि रमजान यही कोई 3-4 साल का बच्चा है। वैसे सच पूछे तो जवानी में उसका जीवन बचपन की तरह ही गुजर रहा है। वो कभी मां की गोद में होता है तो कभी बाप की आगोश में।

आपको बता दें कि जिले के जामो थाना क्षेत्र पूरे सुब्बा पांडे का पुरवा रेसी गांव निवासी सिराज अली के घर एक जनवरी 1997 को किलकारी गूंजी। घर में खुशियां छा गई और इस खुशी पर मोहल्ले में मिठाईयां बांटी गई। गांव के लोगों ने सिराज को बधाइयां भी खूब दी। परिजनों ने बेटे का नाम रमजान अली रखा। धीरे-धीरे करके रमजान अली 5 साल का हुआ लेकिन लंबाई कुछ खास नही बढ़ी। 10 साल का हुआ, फिर 20 साल का और आज 24 साल का हो चुका है। लेकिन आज उसकी लंबाई सिर्फ 25 इंच तक ही पहुंची है। रमजान अली का आधार कार्ड भी बन गया है। गूगल सर्च करने के बाद आपको पता चलेगा कि उत्तर प्रदेश में सबसे छोटे कद-काठी के व्यक्ति रमजान अली ही हैं।

यही नही कम कद के रमजान को आज हर समय एक सहारे की जरूरत रहती है। बिना किसी के सहारे के रमजान अपने आप को हर कार्य में अक्षम पाते हैं। रमजान अली ने बताया कि सरकार द्वारा किसी भी तरीके से हमें आर्थिक सहायता नही मिलती है। हमारा खर्च हमारे माता-पिता उठाते हैं जो कि किसानी करते हैं। खेती से ही घर का खर्च चलता है। वही रमजान अली के पिता सिराज अली ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि हमारे बेटे को सरकार द्वारा मदद मिलनी चाहिए। रमजान के लिये खाने व रहने की व्यवस्था की जाए।

REPORT-HANSRAJ SINGH

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button