पत्रकार ने छीना मुकेश अंबानी से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब, ये है वजह…

मुकेश अंबानी से नंबर वन का खिताब छीनने वाले चीन के जुंग शानशान की संपत्ति एक साल में सात अरब डॉलर बढ़कर 77.8 अरब हो गई.

साल 2020 यूं तो हर किसी को रूला कर गया है. किसी ने अपनों को खोया तो किसी ने रोजी-रोजी का जरिया खो दिया. लेकिन ये साल जाते-जाते एशिया के सबसे अमीर शख्स को भी झटका दे गया. एशिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में नंबर एक की बादशाहत कायम रखने वाले मुकेश अंबानी से उनके इस ताज को एक पत्रकार ने छीन लिया है. मुकेश अंबानी से नंबर वन का खिताब छीनने वाले चीन के जांग शानशान (Zhong Shanshan) की संपत्ति एक साल में सात अरब डॉलर बढ़कर 77.8 अरब हो गई. सात अरब की बढ़त से जांग शानशान ने मुकेश अंबानी की 76 अरब डॉलर की संपत्ति को पीछे छोड़ दिया.

शानशान की संपत्ति में सात अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई

जांग शानशान (Zhong Shanshan) ने ये करिश्मा बोतल बंद पानी और वैक्सीन वनाने वाली कंपनी के दम पर किया है.ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, साल 2020 में शानशान की संपत्ति में सात अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग की सूची के मुताबिक, 7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ ही जांग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. अब मुकेश अंबानी एशिया में अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर और दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जांग (Zhong Shanshan) की दौलत जिस तेजी से बढ़ी है वो इतिहास में अबतक सबसे तेज है. एक साल पहले चीन के बाहर जिस शानशान को कोई जानता तक नही था उसने आज अमीरों के क्लब में अमीरी का सबसे ऊंचा झंडा बुलंद कर दिया है.

ये भी पढ़े-इरफान खान को याद कर पत्नी ने शेयर की भावुक पोस्ट- मेरे लिए 2020…

जांग ने कई क्षेत्रों में अपना किस्मत अजमाया है। एशिया के सबसे अमीर शख्स बनने से पहले उन्होंने पत्रकारिता, मशरूम की खेती से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र में हाथ आजमाया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। जांग (Zhong Shanshan) ने इस साल अप्रैल में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बीजिंग वान्टई बॉयोलॉजिकल को चीन के शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया था।इसी तरह तीन महीने बाद जांग ने अपनी बोतलबंद पानी की कंपनी नॉन्गफू स्प्रिंग को हॉन्गकॉन्ग शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया।

66 वर्षीय जांग (Zhong Shanshan) राजनीति से बहुत दूर रहते हैं और न ही उनका बिजनेस दूसरे अरबपति परिवारों की तरह है। अमीरों की दुनिया में उन्हें लोन वुल्फ कहा जाता है। उनकी इस सफलता के पीछे उनकी दो कंपनियां हैं। पहली कंपनी बीजिंग वांटई बॉयोलॉजिकल फॉर्मेसी वैक्सीन बनाती है तो दूसरी कंपनी नॉन्गफू स्प्रिंग बोतलबंद पानी बनाती है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button