अटूट श्रद्धा – पांच करोड़ रुपये दान करेंगे कथावाचक मोरारी बापू

morari bapu : प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश और दुनिया से दान किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब मन्दिर निर्माण के लिए जाने-माने कथा वाचक मोरारी बापू ने पांच करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है। गुजरात के भावनगर में डिजिटल माध्यम से रामकथा सूना रहे संत मोरारी बापू ने उनकी व्यासपीठ से राम मन्दिर निर्माण कार्य में पांच करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया है।

  • उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि में बन रहे भव्य मन्दिर के लिए यहां से पांच करोड़ रुपये भिजवाए जाएंगे।
  • यह धन प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट माना जाएगा।
 morari bapu दान में नहीं लिया जाएगा सोना-चांदी, केवल नगदी स्वीकार
  • उत्तर प्रदेश की अयोध्या में राम जन्मभूमि के लिए लोग खूब दान कर रहे हैं।
  • जानकारी के अनुसार दानदाताओं द्वारा सोने-चांदी या अन्य धातुओं की ईंटें भी दान की जा रही हैं।
  • इसी के चलते ट्रस्ट ने अब सोने चांदी की ईंटों को दान में लेने से मना कर दिया है।
  • कहा जा रहा है कि शुरुआत में लोगों ने चांदी की ईंटें दान की थी, तब इसे स्वीकार किया गया।
  • परन्तु अब ट्रस्ट के लिए दान में मिल रही इन धातुओं का मूल्यांकन करना मुश्किल है.
  • इसी कारण अनुरोध किया जा रहा है कि ऐसी वस्तुएं दान न करें।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button