अपर मुख्य सचिव द्वारा आजमगढ़ पुलिस को दिए गए एक लाख का पुरस्कार

 आजमगढ़ : अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा सुधीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व में लगभग विगत एक माह में जनपद पुलिस द्वारा अपराधी एवं अपराधियों विशेषकर असलहा तस्करों के विरुद्ध की गई उल्लेखनीय कार्यवाही के लिए जनपद पुलिस को एक लाख रुपए नगद पुरस्कर की घोषणा की गयी।

जनपद पुलिस द्वारा विगत एक माह में किये गए कार्यो का विवरण

  •  जनपद में विगत एक माह में कुल 336 गंभीर अपराध करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी की गई .
  • इस अवधि में अग्नेय शस्त्र बेचने व प्रयोग करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक रिवाल्वर, 29 पिस्टल, 01 बंदूक, 76 तमंचे बरामद किए गए। इन में से 07 अपराधी कुख्यात मुख्तार अंसारी गैंग के लोग अत्याधुनिक हथियार व कारतूस सप्लाई करने वाले भी शामिल हैं जिनके कब्जे से 11 पिस्टल व एके-47 के भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गए.
  • इस अवधि में जनपद के विभिन्न थानों क्षेत्रों की पुलिस टीमों से बदमशों के साथ 17 पुलिस मुठभेड़ भी हुई जिसमें कुल 29 ईनामिया, टाप टेन बदमाश गिफ्तार किए गए, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुए।
  • इस अवधि में 07 चार पहिया वाहन तथा 25 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
  • इस अवधि में अवैध शराब , मादक पदार्थ बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 2000 लीटर शराब तथा 12000 ग्राम से अधिक गांजा, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button