अभी-अभी : इस मशहूर ‘डीजे म्यूजिक प्रॉड्यूसर’ का 28 साल की उम्र में निधन

स्वीडन के मशहूर डीजे और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रॉड्यूसर एविसी का निधन हो गया. वह ओमान के मस्कट में अपने घर में मृत पाए गए. वह महज 28 साल के थे. एफे ने एविसी के एजेंट डियाना बैरन के हवाले से बताया, ‘हमें बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि टिम बर्गलिंग, जिन्हें हम डीजे एविसी के नाम से जानते हैं, अब वह नहीं रहे.’ बैरन ने कहा, ‘परिवार पूरी तरह शोक में डूबा हुआ है और हम सभी से इस मुश्किल घड़ी में उनकी निजता का सम्मानत करने का आह्वान करते हैं.’

Image result for मशहूर डीजे एविसी

बर्गलिंग स्वास्थ्य कारणों से जूझ रहे थे. ज्यादा शराब पीने से वजह से कई समस्याएं थीं. उन्हें 2012 में 11 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एविसी को 2011 में अपने हिट ‘लेवल्स’ की रिलीज से दुनियाभर में शोहरत मिली. इसके बाद ‘वेक मी अप’, ‘हे ब्रदर’ ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई.

एविसी एक इंटरनेशनल पॉप स्‍टार थे, जो अपने इलेक्‍ट्रिक डांस गानों (ईडीएम) के लिए जाने जाते थे. उनके प्रसिद्ध गानों और म्‍यूजिक ने उन्‍हें अमेरिका का स्‍टार बना दिया था. एविसी को सबसे ज्‍यादा उनके गाने ‘वेक मी अप’ के लिए जाना जाता रहा है. बता दें कि साल 2016 में उन्‍होंने अपने फैन्‍स को तब सदमे में डाल दिया जब सिर्फ 26 साल की उम्र में उन्‍होंने अपने रिटायर्मेंट की घोषणा कर दी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button