अमेठी: धान की फसल में लगा रोग, बढ़ गईं किसानों की मुश्किलें

Disease in paddy crop farmers increased : प्रदेश में किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है

  • एक के बाद एक नई समस्या किसानों के लिए खड़ी हो जाती है
  • जिसमें सरकार व उसके अधिकारी सिर्फ मूकदर्शक बने रहते हैं
  • कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई मदद समय पर किसानों को नहीं मिल पा रही है
  • ऐसे में किसान लगातार हलकान हो रहे हैं
  • जिसके चलते उनकी खेती पूरी तरह से चौपट होती दिखाई दे रही है।
  • अभी समय पर किसानों को यूरिया खाद के संकट से जूझना पड़ा
  • हालांकि अब अमेठी जिले में यूरिया खाद की किल्लत खत्म हो गई है
  • लेकिन समय पर किसानों को खाद न मिल पाने से उनकी फसलें पीली पड़ गई।

Disease in paddy crop farmers increased

  • किसी तरह से खेतों में उर्वरक तो पहुंच गई लेकिन अब धान की फसलों में लगे तमाम तरह के रोगों से किसान परेशान है।
  • ऐसे में जिले का कृषि विभाग पूरी तरह से उदासीन दिखाई पड़ रहा है
  • सिर्फ वह अपनी कागजी घोड़े दौड़ा रहा है लेकिन हकीकत की धरातल पर वह किसानों के बीच पहुंच कर
  • उन को जागरूक करने तथा कीटनाशक उपलब्ध कराने में पूरी तरह से फेल है।
  • न की फसलों के विषय में जब किसानों से बात की गई तो किसानों ने बताया कि इस समय खेती में जो भी समस्याएं हैं
  • उसमें सरकार पूरी तरह से फेल है और कोई ध्यान नहीं देना चाह रही है
  • आवारा पशुओं के चलते यहां पर सौ सौ बीघे का प्लाट खाली पड़ा हुआ है
  • जिसको मैं यहां के जिलाधिकारी और कृषि अधिकारी आए तो दिखा सकता हूं।
  • जानवरों के डर के चलते उसमें खेती नहीं की गई है
  • इस समय यूरिया और दवाइयों को लेकर जितनी मारामारी चल रही है

#Disease #paddy #crop #farmers

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button