अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट ने खोला बैंक खाता

Trust opened bank account construction: अयोध्या के धन्नीपुर गांव में मस्जिद के निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है. इसके लिए जनसहयोग जुटाने के लिए सुन्नी वक्फबोर्ड के ट्रस्ट के दो बैंक खाते खुले हैं. इनमें लोग अपनी इच्छा अनुसार मस्जिद निर्माण के लिए रकम जमा करवा सकते हैं. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम से ये अकाउंट खोले गए हैं. इससे पहले ट्रस्ट ये कह चुका है कि अयोध्या में मस्जिद का निर्माण शरीयत के मुताबिक पवित्र धन से किया जाएगा.

Trust opened bank account construction

  • ट्रस्ट ने कहा था कि मस्जिद निर्माण में किसी भी तरह की नापाक कमाई नहीं लगाई जाएगी.
  • इसके लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन एक अलग बैंक अकाउंट खोल चुका है.
  • मस्जिद निर्माण में बैंक के ब्याज का भी पैसा नहीं लग सकता है.
  • साथ ही शराब बिक्री सहित इस्लाम में वर्जित तरीके से कमाया हुआ पैसा भी इसमें नहीं लगेगा.

लखनऊ में 400 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने की आरटीओ कर रहा तैयारी

गौरतलब हो की उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड अयोध्या में मिली पांच एकड़ भूमि पर मस्जिद के साथ ही अस्पताल, लाइब्रेरी, सामुदायिक रसोईघर, म्यूजियम और रिसर्च सेंटर बनाएगा और इसके लिए लोगों से उनकी मेहनत की कमाई से दान लिया जाएगा. अभी दान के लिए दो अकाउंट खोले गए हैं. दोनों ही अकाउंट प्राइवेट बैंकों में खोले गए हैं. इसमें किसी भी पेमेंट गेटवे से पैसा दान दिया जा सकेगा.

#Trust #opened #bank #account #construction

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button