अलीगढ़- AMU में खड़े फाइटर प्लेन के बेचने के लिए OLX पर डाला फर्जी ऐड…

fake advertisement OLX AMU Aligarh- :अलीगढ़- AMU में खड़े फाइटर प्लेन के बेचने के लिए OLX पर डाला फर्जी ऐड…

fake advertisement OLX sell fighter plane standing AMU Aligarh:-

अलीगढ़. AMU में इंजीनियरिंग विभाग के बाहर प्रतीक के रूप में खड़े फाइटर प्लेन को बेचने के लिए किसी ने सोमवार को OLX पर विज्ञापन डाल दिया।

इसकी जानकारी होते ही इंतजामिया ने मामले की जांच शुरू करा दी। हालांकि कुछ देर बाद विज्ञापन हटा लिया गया।

फाइटर प्लेन को किसी ने OLX की साइट पर बेचने का विज्ञापन दे दिया

विवि में इंडियन एयर फोर्स के प्रतीक के रूप में 2009 से खड़े एक फाइटर प्लेन को किसी ने OLX की साइट पर बेचने का विज्ञापन दे दिया।

इसकी कीमत 9,99,99,999 रुपए रखी। OLX साइट पर इस प्लेन को बेचने का विज्ञापन सोमवार को ही पोस्ट किया गया था।

लेकिन मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही ऐसा करने वाले ने विज्ञापन डिलीट कर दिया।

बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने AMU को 2009 में माइको यान मिग-23 बीएन फाइटर एयरप्लेन गिफ्ट किया था।

लगभग 28 साल तक यह इंडियन एयरफोर्स में रहने के बाद इस प्लेन को रिटायरर्ड किया गया।

इसको AMU के इंजीनियरिंग विभाग के बाहर एक प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया था।

  • AMU प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अलीने कहा किसी ने OLX पर हमारे इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने खड़े प्लेन के लिए विज्ञापन डाला है।
  • विज्ञापन पूरी तरह फर्जी है,
  • जिसका AMU से कोई लेना देना नहीं है।
  • विज्ञापन OLX पर अब शो नहीं कर रहा है।
  • पता लगाया जा रहा है कि ये विज्ञापन किसने डाला था
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button