आँखो की खूबसूरती में चार-चाँद लगायेगा मस्कारा

आप भले ही कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, लेकिन आपकी खूबसूरती तभी बढ़ेगी जब आप अपनी आँखो पर मस्कारा लगाती हो. भले ही मान लो आपने अच्छा मेकअप किया हो, लेकिन सही तरीके से मस्कारा नहीं लगा हो तो आंखें अधूरी सी लगती हैं.

Image result for आपकी खूबसूरती में चार-चाँद लगायेगा मस्कारा

अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आंखों को सही तरीके से दिखाने के लिए मस्कारा सही लगाना जरूरी है. हम आपको बता रहे है मस्कारा लगाने के पांच तरीके. . .

1- चेहरे पर मेकअप करें. फाउंडेशन, आईशैडो और आईलाइनर लगाएं. अच्छी पलकों के लिए उन्हें मस्कारा लगाने से पहले कलर भी कर सकती हैं.

2- दर्पण के सामने थोड़़ा आगे की ओर झुककर अपने स्थिर हाथों के साथ मस्कारा वैंड को पलकों की जड़ों तक लगा दें. पलकों को अलग करने के लिए वैंड को धीरे-धीरे पीछे लाएं और आगे ले जाएं.

3- अब पलकों पर लैश कॉम्ब का प्रयोग करें. कॉम्ब को पलकों के नीचे की तरफ ले जाकर धीरे-धीरे कॉम्ब करें.

4- मस्कारा वैंड को वर्टिकली पकड़ें, और इसे पलकों के ऊपरी और निचले हिस्से की तरफ चलाएं.

5- किसी भी मेकअप रिमूवर से मस्कारे से लगे दाग को अच्छी तरह से साफ कर लें.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button