आजगमढ़- सनसनीखेज तरीके से ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या…

Sensationally shot dead village gram pradhan Azamgarh :- आजगमढ़- घर से बुला कर सनसनीखेज तरीके से ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या…

Sensationally shot dead village gram pradhan Azamgarh crime news

Sensationally shot dead village gram pradhan Azamgarh :-

आजगमढ़- सनसनीखेज तरीके से ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या…

घर से बुला कर ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या,

ग्रामीणों का बवाल,

पुलिस चौकी पर वाहनों में लगाई आग,

पुलिस पब्लिक में गुरिल्ला वार,

वाहन से कुचल कर बालक मरा, एक दुकान भी तहस नहस,

डीएम एसपी ने संभाला मोर्चा,

लापरवाही में एसओ व चौकी प्रभारी सस्पेण्ड

लगातार दूसरे दिन सनसनीखेज तरीके से गोली मारकर हत्या

  • आजमगढ़. लगातार दूसरे दिन सनसनीखेज तरीके से गोली मारकर हत्या से जनपद दहल गया।
  • तरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बांसगांव में ग्राम प्रधान बांसगांव सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम पुत्र सुखराम की गोली मारकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी।
  • मिली जानकारी के अनुसार तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव ग्राम सभा में श्री कृष्ण पीजी कॉलेज के पीछे पोखरी के पास लगभग 5 बजे शाम को हमलावरों ने घर से बुलाया
  • और ग्राम प्रधान बांसगांव सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू उम्र 42 वर्ष पुत्र सुखराम को सर में 6 गोली मारकर हत्या कर दिया गया।
  • हमलावर घर पर जाकर बताते हुए बोगरिया की तरफ निकल गए।
  • घटना के बाद कोहराम मच गया। शव को लेकर लोग सड़क पर आ गये,
  • लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।
  • पुलिस बल काम पड़ गया और आक्रोशित लोग हावी हो गये।
  • जब पुलिस ने शव को लेने प्रयास किया तभी लोगों ने हमला कर दिया।
  • पुलिस पब्लिक मे गुरिल्ला युद्ध हो गया।
  • दोनों पक्षों में पथराव होने लगा।
  • पब्लिक ने बोंगरिया चौकी पर खड़े वाहनों में आग लगा दी।
  • डीएम एसपी एएसपी के नेतृत्व में पहुंची भारी फोर्स ने हालत पर किसी प्रकार से काबू पाया।
  • वहीं दूसरी तरफ चौकी के समीप भगदड़ में अनियंत्रित हुई नीली बत्ती लगी गाड़ी के धक्के से 12 वर्षीय सूरज पुत्र जयश्री की मौत हो गयी
  • जबकि एक अन्य वाहन से सुरेंद्र मद्धेशिया की मंडई की दूकान में काफी नुकसान हुआ।
  • एसपी प्रो त्रिवेणी सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है,
  • एसओ तरवां व चौकी प्रभारी बोंगरिया को सस्पेण्ड किया गया है।
  • चार टीमें लगा दी गई हैं।
  • अज्ञात बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।
  • तहरीर का इंतजार हो रहा है।
  • भगदड़ में वाहन से कुचल कर लड़के की मौत पर भी जांच होगी।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button