आजमगढ़- उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वाड पूरी तरह से फेल…

Anti Romeo Squad completely failed Uttar Pradesh Azamgarh:- आजमगढ़- उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वाड पूरी तरह से फेल है। इसका उदाहरण आजमगढ़ का ये ताजा मामला है…

Anti Romeo Squad completely failed Uttar Pradesh Azamgarh:-

ताजा मामला आजमगढ़ के थाना रौनापार का है। वहां की ग्राम सहस पूरा की रहने वाली तृप्ति विश्वकर्मा को ग्राम जोकाहरा थाना रौनापार का राहुल राय तृप्ति को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके गंदी बातों से परेशान करता है।

आरोपी के परेशान करने से पीड़िता ने अपना सिम कार्ड ही बदल दिया। उसके बाद भी आरोपी राहुल राय नवंबर से आए दिन परेशान करता आ रहा है। हालांकि इसको पीड़िता नजर अंदाज करते आ रही है।

पीड़िता गाना गाने और डांस करने का काम करती है

  • आपको बता दें कि पीड़िता तृप्ति विश्वकर्मा गाना गाने का काम करती है।
  • वही अपने गांव से थोड़ी दूर ग्राम छपिया में राम विनय यादव के घर प्रोग्राम था।
  • जिसमें पीड़िता गाना गाकर व डांस किया जिसके बाद आरोपी पीड़िता के पीछे ही पड़ गया।
  • पीड़िता का कहना है कि 18 अगस्त 2020 को लगभग शाम 5:30 बजे शराब की दुकान के पास वहां पर गैस एजेंसी भी है इस रास्ते से मैं जा रही थी।
  • मेरे साथ मेरे नाना भी थे वहीं पर गाड़ी रोक कर राहुल राय अपनी मारुति लेकर तुरंत मेरे पास लाकर मुझे गंदी गंदी बात बोल कर अपनी गाड़ी आगे पीछे कर रहा था ।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मदद की गुहार

  • अतः वहां से मुझे जाने नहीं दे रहा था मुझे पकड़ना चाहता था।
  • और वह अपनी हाथ निकालकर पकड़ने आए तब तक मैं एजेंसी की तरफ अपनी जान बचाकर भागी।
  • वहां पर छह सात लोग थे।
  • वह लोग भी उन से डरने लगे और भी आदमी थे लेकिन कोई मदद के लिए तैयार नहीं हुआ ।
  • अपने को दबंग सोच का बताता है।
  • अतः पीड़िता ने अपने और अपने परिवार की आरोपी से जान की खतरा बताई है।
  • पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मदद की गुहार लगाई।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button