आजमगढ़- किसान से पैसे वसूलने गए 9 कर्मचारियों को पुलिस ने रंगदारी के आरोप में भेजा जेल, अब खड़े हो रहें सवाल…

आजमगढ़- किसान से पैसे वसूलने गए 9 कर्मचारियों को पुलिस ने रंगदारी के आरोप में भेजा जेल, अब खड़े हो रहें सवाल...

Azamgarh Police sent 9 employees jail extortion money former:- आजमगढ जिले के जहानागंज थाने की पुलिस ने 28 अगस्त को लपसीपुर गांव में जिस तेजी के साथ एक किसान से रंगदारी मांगने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार कर अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए वाह-वाही लूटी थी। उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Azamgarh Police sent 9 employees jail extortion money former:-

वहीं आरोपी के परिजन रंगदारी नहीं बल्कि थ्रेसर के पैसे 2 वर्ष में जमा नहीं करने पर उसे जब्त करने को जाने की बात कह डीआईजी से गुहार लगाई। डीआईजी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

Azamgarh Police sent 9 employees jail extortion money former

किसान ने 2 थ्रेसर खरीदे थे, जिसका बकाया था पैसा

  • डीआईजी कार्यालय पर पहुचे सरायमीर थाना क्षेत्र के बहदपुर गांव निवासी बृजेश कुमार के परिजनों का कहना है कि बृजेश की शहर के बेलइसा में कृषि यंत्रों की दुकान है।
  • परिजनों का आरोप है कि लप्सीपुर गांव निवासी एक किसान के नाम से दिया गया एक बयान हल्फी भी दिया है।
  • बयान हल्फी के अनुसार किसान ने दो थ्रेसर खरीदा।
  • 35 हजार रुपए जमा कर दो लाख नौ हजार रुपए बकाया लगा दिया।
  • 21 अगस्त को पुलिस के सामने किसान ने 30 हजार का भुगतान किया।
  • बाकी राशि वसूलने के लिए बृजेश यादव अपने कर्मचारियों के साथ किसान के यहां पहुंचा तो विवाद हो गया।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

  • इस दौरान उल्टे पुलिस ने कृषि यंत्र कोरोबारी सहित उसके कर्मचारियों को ही थ्रेसर खरीदार किसान की सूचना पर यकीन कर दो लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जहानागंज थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया।
  • ऐसे में परिजनों ने डीआईजी से पूरे मामले में जहानागंज थाने की पुलिस की भूमिका की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की।

Azamgarh Police sent 9 employees jail extortion money formerइस प्रकार की गुंडागर्दी वह नहीं चलने देंगे

  • इस मामले पर डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि दोषी लोगों के परिवार के कुछ सदस्य आये।
  • पूरे मामले की जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  • घटना के दिन 28 को एसपी ने बताया था कि जैसे ही सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंची।
  • तो वहां पर भारी लोग जमा थे। और यह गुंडे ही लग रहे थे।
  • इस प्रकार की गुंडागर्दी वह नहीं चलने देंगे।
  • यह रंगदारी का मामला है।
  • व्यापार में पैसे के लेनदेन को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं।
  • बड़ी घटना भी हो जाती है।
  • लेकिन इस मामले में त्वरित कार्रवाई के बाद जिस प्रकार से 9 लोगों पर रंगदारी लगाया गया।
  • उसकी असलियत जांच के बाद ही पता चलेगा।

Azamgarh Police sent 9 employees jail extortion money former#Azamgarh, #farmer, #police, #extortion,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button