आजमगढ़- छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन…

Student leaders submitted memorandum District Magistrate Azamgarh:- आजमगढ़ :-छात्र नेताओं का जिलाधिकारी को ज्ञापन महाविद्यालय में 12 गुना प्रवेश फॉर्म शुल्क बढ़ाए जाने के संबंध में…

Student leaders submitted memorandum District Magistrate Azamgarh:-

  • आजमगढ़ के दुर्गा पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
  • इस दौरान छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय में प्रवेश फॉर्म शुल्क ₹50 लिया जाता था.
  • जबकि कोविड-19 के इस महामारी के बीच महाविद्यालय प्रशासन ₹605 12 गुना ज्यादा वसूल रहा है.
  • जिससे हम छात्र अभिभावकों के ऊपर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.
  • इस समय गरीब छात्र व अभिभावक भुखमरी के शिकार हैं.
  • ऐसे समय में 12 गुना फीस का बड़ा देना भ्रष्टाचार का नया कारनामा दिख रहा है

56 घंटे तक कोविड-19 के समय में खड़े रहना पड़ता है

आश्चर्यजनक बात यह है कि प्राचार्य संयोजक मुकुंद अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल की रिपोर्ट दिनांक 30 एक 2019 स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए बावजूद इसके पुणे इन्हीं भ्रष्टाचारियों प्राचार्य शिक्षकों को प्रवेश कमेटी में रखा गया.

Student leaders submitted memorandum District Magistrate Azamgarh

  • छात्रों का कहना है कि पहले जो फॉर्म दिखते थे वह प्रबंधक फंड में जाता था।
  • परंतु अब नया खाता प्रवेश परीक्षा फंड के व्यक्तिगत अकाउंट में जाता है.
  • जो कि नियम के विरुद्ध है सभी छात्रों को बैंक में लंबी कतार लगाकर 56 घंटे तक कोविड-19 के समय में खड़े रहना पड़ता है।

Student leaders submitted memorandum District Magistrate Azamgarhजिससे कई छात्र अभिभावक संक्रमित भी हो गए

  • जिससे कई छात्र अभिभावक संक्रमित भी हो गए।
  • जबकि महाविद्यालय में कई बाबू और जिनके माध्यम से महाविद्यालय में ही काउंटर खोल कर पैसा जमा कराया जा सकता है।
  • जो सुरक्षित भी होगा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button