आजमगढ़ : बांध की मरम्मत में जुटा जिला प्रशासन..

आजमगढ़ : बांध की मरम्मत में जुटा जिला प्रशासन..

Azamgarh District administration engaged dam repair: आजमगढ़ में देवारा क्षेत्र में घाघरा की बाढ़ की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। नदी भले घट रही है लेकिन इसका असर अभी भी बरकरार है। आज एक और रिंग बांध करीब 100 मीटर चौड़ाई में कटने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर जिला प्रशासन बांध की मरम्मत में जुटा है।

Azamgarh District administration engaged dam repair

  • रौनापार क्षेत्र के गाजीपुर मठिया गांव के समीप करीब 100 मीटर की चौड़ाई के आकार का रिंग बांध कट गया।
  • इस पर कई दिनों से दबाव था।
  • इसकी शिकायत लगातार ग्रामीण कर रहे थे लेकिन प्रशासन वेट एंड वॉच की स्थिति में ही रह गया
  • और घटना घट गयी जिससे कई सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में खड़ी फसल को पानी ने अपनी चपेट में ले लिया।
  • राहत की बात है कि नदी का जलस्तर कम हुआ है
  • लेकिन अगर आगे बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया
  • तो मुख्य बंधा महुला गढ़वल बांध पर दबाव बढ़ जाएगा। जो ज्यादा खतरे का सबब होगा।
  • गांगेपुर मठिया से परसिया तक यह करीब 4 किलोमीटर लंबा रिंग बांध है
  • जो फसलों की सुरक्षा के मद्देनजर ही बनवाया गया था।
  • वर्ष 2000 में क्षेत्र व जिला पंचायत की निधि से इसका निर्माण किसानों के आग्रह पर कराया गया था।
  • मौके पर पहुंचे डीएम ने स्थिति का जायजा लिया और भरोसा दिया
  • कि सभी संबंधित विभागों के समन्वय से मरम्मत का कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।

खास बात है कि अभी 2 अगस्त को ही जोकरहा के समीप रिंग बांध कट गया था जिससे दो दर्जन गांव पानी की चपेट में आ गए थे और लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। रात दिन की मशक्कत के बाद किसी तरह 5 दिनों में मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सका और एक बार फिर से यह घटना प्रशासन के लिए सबक है कि समय से वास्तविक रूप से बाढ़ की तैयारी होनी चाहिए थी।

#Azamgarh #District #administration #engaged dam repair

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button