आज शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाज़ार में दिखी रौनक, सेंसेक्स 150 अंकों से बढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत समीक्षा के नतीजे आने से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली।

सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 161 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 37,824.41 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 39 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 11,140.65 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.47 अंकों की तेजी के साथ 37,946.80 पर खुला और 37,976.72 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,770.16 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 84.05 अंकों की तेजी के साथ 11,185.70 पर खुला और 11,186.05 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,127.30 रहा।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 183 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,846.33 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 52.70 अंक या 0.47 प्रतिशत बढक़र 11,154.35 पर था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button