आपकी सेक्स जिज्ञासा के ये हैं दस जवाब

किसी कपल को शारीरिक सम्बन्ध बनाने से पहले सेक्स के बारे में जागरूकता होना बहुत ज्यादाजरुरी है सेक्स के लिए लोगों में सिर्फ जिज्ञासा ही नहीं होनी चाहिए बल्कि उसे जानना भी बहुत जरुरी है अगर आप पहली बार अपने पार्टनर के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने हैं तो ये दस प्रश्न  उनके उत्तर जान लीजिये

Image result for आपकी सेक्स जिज्ञासा के ये हैं दस जवाब

1. किन परिस्थितियों में सेक्स करने से बचना चाहिए  क्यों?
बहुत से दंपत्ति इन बातों को प्रायः नहीं जानते कि कब सेक्स किया जाए  कब नहीं कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जब सेक्स से परहेज़ करना ज़रूरी हो जाता है अगर ऐसे में सेक्स किया जाता है तो सेक्स का पूरा सुख नहीं मिलता, साथ ही सेहत पर भी उल्टा असर पड़ता है अत: जहां तक संभव हो, शारीरिक या मानसिक अस्वस्थता की स्थिति में सेक्स करने से बचना चाहिए-

2. शारीरिक तकलीफ़, विशेषकर दिल के दौरे के बाद सेक्स करना क्यों वर्जित है?
जब आपको या आपके साथी को कोई भी शारीरिक या मानसिक तकलीफ़ या कठिनाई हो तो उस दौरान सेक्स न करें, विशेषकर तब जब चिकित्सक ने बेड रेस्ट की सलाह दी हो दिल के दौरे जैसी किसी भी तकलीफ़ के समय जब सचमुच आराम की ज़रूरत होती है, ऐसे में कोई भी सेक्स क्रिया दिल पर दबाव डालकर आपको कठिनाई में डाल सकती है

3. मानसिक बीमारी की स्थिति में सेक्स क्यों नहीं करना चाहिए?
सेक्स न सिर्फ बॉडी का बल्कि मन का भी मिलन है कोई भी मानसिक रोग आप या आपके साथी के लिए सेक्स का आनंद उठाने में बाधा बन सकता है आप में से किसी एक को मानसिक रोग- डिप्रेशन, तनाव, नर्वस ब्रेक डाउन जैसी कोई भी शिकायत हो, तो सेक्स की ख़्वाहिश ख़ुद-ब-ख़ुद मर जाती हैऐसे में बोझिल मन से सेक्स करना अच्छा नहीं होगा  न ही ऐसे में आप सेक्स का सुख उठा पाएंगे

4. सर्जरी के कितने दिनों बाद सेक्स करना चाहिए?
किसी भी सर्जरी के बाद यह बेहतर होता है कि आप सेक्स से परहेज़ करें जब तक चिकित्सक सही तरह से आपका परीक्षण कर आपके पूरी तरह से अच्छा होने का आश्‍वासन न दे दे ताज़ा सर्जरी के बाद सेक्स करने से आपके टांके खुलने या खून बहने से लेकर गंभीर दर्द जैसी कोई भी घटना हो सकती है जो आपको मुसीबत में डाल सकती है

5. एस टी डी (सेक्सुअल ट्रांसमीटेड डिसीज़) होने की स्थिति में सेक्स करने पर क्या पार्टनर को भी यह रोग हो सकता है?
एस टी डी जैसे किसी भी संसर्गजन्य रोग के होने पर इसे फैलने से रोकने का एकमात्र तरीका है सेक्स को टालना एचआईवी, एड्स जैसी गंभीर बीमारी भी सेक्स के ज़रिए एक साथी से दूसरे साथी को मिल सकती है इसलिए ऐसी स्थिति में सेक्स करने से बचें चिकित्सक तो इस तरह के रोग की संभावना होने पर जब तक सच्चाई की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक शारीरिक संबंधों से दूर रहने की सलाह देते हैं

6. कभी-कभी इंटरकोर्स के समय साथी को दर्द की शिकायत होती है ऐसी स्थिति में सेक्स से बचना क्यों ज़रूरी है?
जब इंटरकोर्स के समय साथी (पत्नी) को दर्द महसूस हो रहा हो तो समझ लीजिए कि ये खतरे की घंटी है ऐसे में सेक्स करने से बचें अगर दर्द लगातार हो तो तुरंत पत्नी के साथ अपने चिकित्सक से संपर्क करें दर्द भरा सेक्स शारीरिक तकलीफ़ के साथ-साथ मानसिक तकलीफ़ में भी डाल सकता हैआपके लिए यही सही होगा कि आप अपने साथी के दर्द का ख़याल रखें  दर्द के बग़ैर सेक्स का आनंद उठाएं

7. कुछ लोगों का कहना है कि गर्भावस्था में सेक्स नहीं करना चाहिए, जबकि कुछ लोगों की मान्यता है कि गर्भावस्था में सेक्स किया जा सकता है वास्तविकता क्या है?
गर्भावस्था में सेक्स को लेकर अक्सर उलझन रहती है कि गर्भावस्था के दौरान सेक्स किया जाए या नहीं विशेषज्ञ मानते हैं कि गर्भावस्था के छठे सप्ताह से लेकर बारहवें सप्ताह तक सेक्स नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दौरान गर्भपात की आसार बनी रहती है यही नहीं, गर्भधारण के आखिरी दो महीनों में भी सेक्स करना ख़तरनाक हो सकता है गर्भधारण के चौथे  सातवें महीने में ही सेक्स किया जा सकता है

8. ऐसा बोला जाता है कि सेक्स करने से पति-पत्नी के आपसी झगड़े सुलझ जाते हैं, लेकिन जब मानसिक स्थिति अच्छा न हो तो क्या सेक्स का आनंद उठाया जा सकता है?
अधिकतर लोग समझते हैं कि सेक्स पति-पत्नी के आपसी झगड़ों को निपटाने का एक अच्छा तरीक़ा है तुरंत सेक्स कर लेने से आपसी टकराहट दूर हो जाती है लेकिन यह सही नहीं है, क्योंकि सेक्स के लिए तन  मन का एक होना ज़रूरी है ऐसी किसी भी टकराहट की स्थिति में सेक्स न करें अगर मन में कड़ुवाहट हो  तन से आप सेक्स कर रहे हों तो यह सिर्फ एक कार्य होगा, जिसे जबरन निपटाया जाएगा इसमें कोई भावना नहीं होगी तो चरम आनंद कैसे प्राप्त होगा याद रखें, सेक्स के लिए आपको बॉडी  मन से एक होना पड़ेगा तभी आप सही अर्थों में सेक्स का आनंद उठा पाएंगे

9. क्या पुरुषों की तरह महिलाएं सेक्स के बारे में कभी नहीं सोचतीं?
हम ये कह सकते हैं कि पुरुषों के मुक़ाबले महिलाएं सेक्स के बारे में कम सोचती हैं, मगर ये कतई नहीं कह सकते कि महिलाएं सेक्स के संबंध में सोचती ही नहीं हैं रिसर्च की मानें तो न स़िर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं भी सेक्स के बारे में सोचती हैं, लेकिन ऐसा उस वक़्त होता है, जब वो हार्मोनल परिवर्तन के दौर से गुज़रती हैं

10. अगर पहली बार आप सेक्स में असफल हो जाते हैं, तो क्या इसका मतलब आपमें कमी है?
ये एक ग़लत धारणा है जिस तरह हर वस्तु की प्रैक्टिस ज़रूरी होती है, उसी तरह बेहतर सेक्स का आनंद भी कई बार प्रैक्टिस करने के बाद मिलता है हो सकता है, शुरुआती दौर में आप सेक्स को उस तरह एंजॉय न कर पाएं, जिस तरह कई बार प्रैक्टिस के बाद

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button