आम आदमी पार्टी के छोड़ने की बात पर सांसद भगवंत मान का बड़ा बयान

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा है कि वो पार्टी छोड़ने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने इस पार्टी को अपने खून पसीने से बनाया है. पंजाब में पार्टी टूटने नहीं जा रही है. पार्टी प्रधान अरविंद केजरीवाल ने जो माफी मांगी है उससे मैं सहमत नहीं हूं.’  आप सांसद ने कहा कि मजीठिया के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अरविंद की माफी का मतलब ये नहीं हैं कि उसे (बिक्रम सिंह मजीठिया) को क्लीन चीट मिल गयी है. लाखों लोगों की उसके खिलाफ मुहिम जारी रहेगी.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानहानि मामले में अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद पंजाब में आप नेताओं ने बगावती बरक़रार हैं. आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पार्टी के पंजाब विधायकों की बैठक बुलाई है जिसमें वह अपनी बात रखेंगे. लेकिन इस बैठक में पंजाब के विधायक और विपक्ष के नेता सुखपाल खैरा ने बैठक में आने से मना कर दिया है. अब पार्टी के सामने ये भी बड़ा संकट पैदा हो गया है कि क्या इस बैठक में पंजाब से आम आदमी पार्टी के सभी विधायक हिस्सा लेंगे.  शनिवार को पंजाब से पार्टी के तीन विधायकों ने केजरीवाल से मिलकर अपना असंतोष ज़ाहिर किया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button