इंडियन होने पर गर्व महसूस करा रही ‘परमाणु’

राष्ट्र भक्क्ति से ओतप्रोत जॉन अब्राहम की ‘परमाणु’ बॉक्स कार्यालय पर अपना कमाल दिखा रही है. ‘परमाणु’ उन नायकों के बारे में है जो कभी लाइमलाइट में नहीं आते. फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी  बाकी के सारे कलाकारों ने उम्दा परफॉर्मेंस दिया है. यही परफॉर्मेंस लगातार बढ़ रहे कलेक्शन का सबूत है कि लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं.

Image result for इंडियन होने पर गर्व महसूस करा रही 'परमाणु'

परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण ने घरेलू बॉक्स कार्यालय पर 28.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. क्रिटिक्स ने फिल्म की बहुत तारीफ की  चार स्टार तक दिए हैं.  फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा दमदार है.

‘परमाणु’ ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 58.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली  रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 7.64 की कमाई कर डाली. रविवार को फिल्म ने 8.32 करोड़  सोमवार को 4.10 करोड़ की कमाई की. मंगलवार को फिल्म ने 3.81 की कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 28.69 करोड़ की कमाई की है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी.

कमाई का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. फिल्म में जॉन के अतिरिक्त डायना पेंटी भी लीड भूमिका में हैं. फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का लाभ मिल सकता है. फिल्म हिंदुस्तान में 1935 स्क्रीन पर रिलीज की गई है. वहीं राष्ट्र के बाहर 270 स्क्रीन मिली हैं. ‘परमाणु’ को टोटल 2205 स्क्रीन मिली हैं. हाल-फिलहाल में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं है, इसका भी लाभ‘परमाणु’ को मिलेगा.

फिल्म लगभग 35 करोड़ के बजट से तैयार हुई है. इसीलिए फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 70 करोड़ की कमाई करनी होगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button