इन 5 प्रॉब्लम्स में भी खाएं गोलगप्पे

गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। गोलगप्पे खाना बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते है यह सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। गोलगप्पो का सेवन कई रोगों को जड़ से खत्म कर देता है। आज हम आपको गोल गप्पे खाने के ऐसे जबरदस्त फायदे बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो। तो चलिए जानते है गोलगप्पे खाने के सेहत से जुड़े फायदे।
Image result for इन 5 प्रॉब्लम्स में भी खाएं गोलगप्पे

कब और कितने खाएं गोलगप्पे?
गोलगप्पे का सेवन लंच या शाम को सबसे फायदेमंद होता है। इस समय 5-6 गोलगप्पे का सेवन पाचन क्रिया को सक्रिय रखता है। इसके अलावा भोजन करने से 10-15 मिनट पहले भी इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा अगर आप वर्कआउट करते हैं तो उसके पहले या बाद में इसका सेवन बिल्कुल न करें।

गोलगप्पे के फायदे
1. मुंह के छाले
कई बार तीखा या गर्म खाना खाने के कारण मुंह में बड़े-बड़े छाले हो जाते हैं, जोकि ठीक होने में काफी समय लेते हैं। ऐसे में आप सिर्फ गोलगप्पे का सेवन करेंं। आपके मुंह के छाले दूसरे दिन ही गायब हो जाएंगे।

2. पेट से जुड़ी परेशानी
गलत खानपान के कारण आजकल लोगों में पेट से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स हो जाती है। ऐसे में आप भी गोलगप्पे के पानी का सेवन करें। इसमें मौजूद पुदीना, काला नमक, जीरा, खट्टा, काली मिर्च आदि पेट गैस, एसिडिटी, कब्ज जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है

3. चिड़चिड़ापन
गर्मियों के मौसम में अक्सर लोगों में चिड़चिड़ापन आ जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गोलगप्पे का पानी की प्रॉब्लम को भी दूर कर देता है। गोलगप्पे खाने से आपका मूड फ्रेश रहेगा और आपका चिड़चिड़ापन भी दूर होगा।

4. वजन घटाना
अगर आप अपने मोटापे को लेकर परेशान है तो गोलगप्पे का सेवन आपकी इस परेशानी को दूर कर देगा। खाना खाने से 10-15 मिनट पहले रोज इसका सेवन करें। आपका वजन तेजी से कम होने लगेगा।

5. जी मचलाना
लंबी यात्रा या बुखार के बाद जी मचलाना या उल्टी जैसी समस्या हो तो 3-4 गोलगप्पे खा लें। इससे आपके तुरंत आराम मिल जाएगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button