एक्शन मोड़ में झाँसी एसएसपी, अपराधियों पर चल रहा पुलिस का चाबुक…

झाँसी : एक्शन मोड़ में झाँसी एसएसपी, अपराधियों पर चल रहा पुलिस का चाबुक…

झांसी जिले में इन दिनों एसएससी दिनेश कुमार पी ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है । ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है। जिसमें हर छोटे बड़े अपराधी को जेल के अंदर पहुंचाने अथवा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कवायद तेजी के साथ की जा रही है ।

  • आज पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए एसएसपी ने अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
  • उन्होंने बताया कि 14 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं.
  • 45 लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।
  • अपराधी तत्वों पर लगाम लगाते हुए 24 हिस्ट्रीशीटर खोल दी गई है.
  • 7 मामलों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की 19 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है।
  • गुंडा अधिनियम के तहत 77 लोगों के खिलाफ 77 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
  • गैंगस्टर एक्ट में 31 लोगों के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
  • सैकड़ों लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।
  • ड्रोन के माध्यम से चिन्हित कर हजारों किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।
  • उन्होंने बताया कि हत्या लूट डकैती जैसे अपराध बीते डेढ़ दशक में बढ़े है।
  • इसके साथ अपराध अपराधी भी बढ़े है। लेकिन पुलिस ने अपनी अराजक लिस्ट को अपडेट नहीं किया था।
  • जिसकी वजह से नए अपराधी चिन्हित नहीं हो पा रहे थे।

  • ऐसे में 28 जुलाई से 10 सितंबर तक अभियान चलाकर सभी थानों के उन लोगों को चिन्हित किया गया.
  • जो पिछले 15 सालों में अपराधों में लिप्त रहे हैं।
  • यह पूरा काम ऑपरेशन बज्र के अंतर्गत किया गया।
  • जिसमें नए चेहरे सामने आए हैं।
  • पुलिस इन पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
  • एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि लिस्ट अपडेट हो चुकी है।
  • एसएसपी ने बताया कि लूट डकैती हत्या चोरी जैसे अपराधों में लिप्त रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जा रहा है।
  • अपराधियों पर लगाम न लगा पाने वाले थाना प्रभारी समझदारी से काम करना ही होगा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button