ऐसे में जब करण जौहर से फिल्म धड़क के ट्रेलर लांचिंग के दौरान यह पूछा

करण जौहर के होम प्रोडक्शन से इंडस्ट्री में कई नए चेहरे लांच होते रहे हैं. कुछ वर्षों पहले करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट  वरुण धवन को भी लांच किया था. ऐसे में जब करण जौहर से फिल्म धड़क के ट्रेलर लांचिंग के दौरान यह पूछा गया कि जब वह किसी नए चेहरे को लांच करते हैं तो उनके दिमाग में क्या बातें रहती हैं.

Image result for ऐसे में जब करण जौहर से फिल्म धड़क के ट्रेलर लांचिंग के दौरान यह पूछा

इस पर करण ने बोला कि मैं जब भी किसी नए  खासतौर से स्टार किड्स को लाता हूं तो उनको यही बताता हूं कि उन्हें अपने नाम से आगे जाना है. उन्हें सिर्फ उसी नाम तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि खुद अपनी मेहनत से पहचान बनानी होगी. क्योंकि आजकल नाम के पीछे लोग इतने पड़े है कि वो ये बातें समझ ही नहीं पाते कि उस नाम के पीछे भी दिल है, मेहनत है, लगन है, जुनून होता है. इसके बाद ही आप वहां तक पहुंचाते हैं. उन नामों को भी हर किसी को फेस करना होता है. ये अभी बच्चे है. करण ने साफ-साफ नेपोटिजम शब्द का प्रयोग न करते हुए यह बात कही कि आजकल दो वर्ष से लगातार ये नाम बहुत चर्चा में है. मैं यहां वो नाम भी नहीं लेना चाहूंगा. लेकिन लोग जो टैग कर देते हैं कि ये लोग इस बैकग्राउंड से अाई हैं. लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि लोग यहां आएं हैं तो मेहनत करके ही यहां टिक पाएंगे.

आपको बता दें कि, करण जौहर ने बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों को लॉन्च किया है. फिर वो चाहे महेश भट्ट की बेटी आलिया हों, डेविड धवन के बेटे वरुण हों.  अब जाह्ववी कपूर को वे लॉन्च करने जा रहे हैं. जहां तक नेपोटिज्म की बात है तो करण जौहर  कंगना रनौत के बीच इसको लेकर बहुत ज्यादा वाद-विवाद हुआ था. इसके बाद पिछले वर्ष आईफा अवॉर्ड फंक्शन में भी इसको लेकर करण जौहर ने सैफ के साथ मिलकर कॉमेडी एक्ट किया था. इसके बाद नेपोटिज्म का मुद्दा  गर्मा गया था.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button