कटरा स्थित माता वैष्णव देवी मंदिर का प्रसाद घर घर पहुंचाएगा डाक विभाग

Posts Prasad Ghar home Mata Vaishnav Devi temple : माता वैष्णो देवी मंदिर का प्रसाद अब देशभर में श्रद्धालुओं को उनकी मांग पर घर तक पहुंचा दिया जाएगा। श्री माता वैष्णव देवी श्राइन बोर्ड और डाक विभाग के बीच करार हुआ है।  देश भर के माता के भक्तों को डाक विभाग तेजी से माता के प्रसाद को पहुंचाने का काम करेगा।

Posts Prasad Ghar home Mata Vaishnav Devi temple

  • श्री माता वैष्णव देवी श्राइन बोर्ड सीईओ रमेश कुमार और जम्मू कश्मीर पोस्टल सेवा
  • निदेशक गौरव श्रीवास्तव ने समझौते पर किया हस्ताक्षर
  • कोविड 19 संकट के मद्देनजर जो भक्त माता का दर्शन कर आशीर्वाद नहीं ले पा रहे है उनके लिए सेवा बहुत उपयोगी
  • माता के तीन तरह का प्रसाद पहुंचाएगा डाक विभाग
  • प्रसाद की बुकिंग के लिए भक्तों को श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट
  • www.maavaishnodevi.org या 9906019475 मोबाइल नंबर पर संपर्क करना होगा
  • कोविड 19 और इसकी वजह से हुए लॉक डाउन के बाद 16 अगस्त से माता के दरबार को भक्तों के लिए खोल दिया गया है
  •  इससे पहले श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए उनकी गैरमौजूदगी में भवन स्थित
  • यज्ञ शाला में हवन या पूजा की सुविधा की भी शुरुआत की थी।
  • बहरहाल, बोर्ड ने कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।
  • #Posts #Prasad #Ghar #home #Mata #Vaishnav #Devi #temple
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button