करियर में 200 फिल्में करने के बाद इस दिग्गज एक्टर ने हमेशा के लिए फैंस को कहा ‘अलविदा’

मलयालम सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनिल मुरली अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने गुरूवार को 56 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उन्होंने मलयालम फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु भाषी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है।

अनिल मुरली ने अपनी पूरे फिल्मी सफर में करीब 200 फिल्मों में काम किया था। उनके निधन से साउथ सिनेमा में शोक का माहौल है। अभिनेता के आकस्मिक निधन से सभी लोग सदमे की स्थिति में हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने अपने बेहतरीन रत्नों में से एक को खो दिया है।

मुरली के फैंस और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।मोहनलाल, टोविनो थॉमस, पृथ्वीराज सुकुमारन समेत दिग्गज सेलीब्रिटीज ने सोशल मीडिया केमाध्यस से अपनी सवेंदनाएं व्यक्त की हैं।

छोटे पर्दे पर अपनी ऐक्टिंग के लिए मशहूर ऐक्टर अनिल मुर्ली ने साल 1993 में कन्याकुमारीयिल्ली ओरू कविता से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। अनिल मुर्ली ने अपने अब तक की करियर में करीब 200 फिल्में की, जिनमें मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषाओं की फिल्में शामिल हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button