कांग्रेस के हाथ से फिसल सकता है कर्नाटक, बीजेपी की बढ़त लेकिन बहुमत से दूर- सर्वे

नई दिल्ली। कर्नाटक में सियासी संग्राम का पारा चढ़ा हुआ है. देश के 20 राज्यों में सत्ता के शिखर पर बैठी एनडीए अपनी सफलता पर इठला रही है. कर्नाटक में सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन इस बार जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा, कौन बाजी मारेगा, इस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. भारतीय राजनीति की दिशा करने वाले इस चुनावी नतीजे से पहले जनता के मूड को भांपने के लिए JAIN- लोकनीति CSDS ने ओपिनियन पोल किया है.

इस ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी की बढ़त है लेकिन बहूमत से दूर है. कांग्रेस भी कांटे की टक्कर दे रही है. लेकिन सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है.

कर्नाटक में चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूरी ताकत झोंक रखी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मंदिर-मंदिर का चक्कर लगा रहे हैं. तो क्या कांग्रेस का लिंगायत कार्ड चलेगा. वोटिंग से पहले तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए JAIN- लोकनीति CSDS ने कर्नाटक का ओपिनियन पोल किया है.

1. चुनाव में लिंगायत समाज किसे वोट देगा ?

बीजेपी – 60%
कांग्रेस – 23%
इस ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक चुनाव में लिंगायत समाज बीजेपी के साथ है. सर्वे के मुताबिक 60 फीसदी लोग बीजेपी और 23 फीसदी लोग कांग्रेस के साथ हैं.

2. सीएम पद की पहली पसंद कौन ?

सिद्धारमैया – 30%

येदियुरप्पा – 25%

एचडी कुमारस्वामी – 20%

मतलब ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में मुख्य़मंत्री पद की पहली पसंद वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं.

3. किस पार्टी को कितने वोट शेयर?

बीजेपी – 35%
कांग्रेस – 37%
जेडीएस+ – 20%
अन्य – 8%

ओपिनियन पोल के मुताबिक 37 फीसदी के साथ कांग्रेस सबसे आगे है. लेकिन बीजेपी भी कड़ा टक्कर दे रही है. बीजेपी को भी 35 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.

4. किस पार्टी को कितनी सीट ?

बीजेपी – 89-95

कांग्रेस- 85-91

जेडीएस+ – 32-38
अन्य- 6-12

ओपिनियन पोल की मानें तो कर्नाटक में बीजेपी की बढ़त बनी हुई है. वोट शेयर भले ही कम हो लेकिन सीटों में कांग्रेस से बीजेपी को अधिक मिलने की संभावना है. लेकिन बीजेपी बहूमत से दूर है. ओपिनियन पोल के मुताबिक दिए गये सीटों पर गौर करें तो जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में दिख रही है. कर्नाटक में बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए.

5. मोदी और राहुल में कौन पसंद है ?

मोदी – 43%

राहुल – 28%

6. कर्नाटक के अलग झंडे का समर्थन करते हैं ?

हां – 58%
नहीं- 28%

कैसे हुआ सर्वे?
ये सर्वे 13 से 18 अप्रैल के बीच 56 विधानसभा सीटों के 224 बूथों पर जाकर 3737 लोगों से बात करके किया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button