कानपुर- बाबूपुरवा कोतवाली के बगाही इलाके में बम फटने से मचा हड़कंप…

Babupurva Kotwali area caused bomb explosion Bagahi area Kanpur:- बाबूपुरवा क्षेत्र के बगाही भट्ठा में रविवार रात बम विस्फोट से दहशत फैल गई। विस्फोट के सीधे संपर्क में आकर एक बच्चा और तेज धमाके के प्रभाव से तीन अन्य घायल हुए हैं। एक स्कूटी, एक कार और कुछ स्थाई निर्माण भी क्षतिग्रस्त हुआ है। सूचना पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल को घेर लिया है। जांच की जा रही है।

Babupurva Kotwali area caused bomb explosion Bagahi area Kanpur:-

कानपुर

बाबूपुरवा कोतवाली के बगाही इलाके में बम फटने से मचा हड़कम्प,

धमाके से एक जानवर की हुई मौत,

एक बच्चा हुआ घायल,

पुलिस मौके पर,जांच में जुटी ,

फॉरेंसिक टीम बुलाई गई,

ये बम धमाका कैसे हुआ अभी इसकी जांच चल रही है।

रात करीब पौने दस बजे घर के मुख्य द्वार के सामने तेज धमाका हुआ

    • बगाही भट्ठा में नोखेलाल, किशोरी लाल और छोटेलाल तीन भाइयों के परिवार एक ही घर में रहते हैं।
    • रात करीब पौने दस बजे घर के मुख्य द्वार के सामने तेज धमाका हुआ।
    • उसकी आवाज एक किमी दूर तक सुनाई पड़ी और धूल व विस्फोट के धुएं से पूरा इलाका भर गया।
    • करीब तीन-चार मिनट बाद जब धूल-धुएं का गुबार छटा तो लोगों ने नोखेलाल के घर के बाहर एक सूअर मरा पड़ा देखा।
    • उसके जबड़े के चीथड़े उड़ गए थे।
    • माना जा रहा है कि सूअर द्वारा सड़क किनारे पड़े बम को खाना समझ कर चबाने के दौरान विस्फोट हुआ।

विस्फोट के दौरान उधर से गुजर रहा अरविंद का आठ वर्षीय बेटा अभय बम के छर्रे लगने से घायल हो गया। इसके अलावा धमाके के प्रभाव में आकर नोखेलाल के बेटी श्वेता, बहू सरिता और किराएदार संजना भी घायल हो गईं। तीनों को उर्सला में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी साउथ दीपक भूकर और बाबूपुरवा पुलिस मौके पहुंची। फिर बम निरोधक दस्ता व फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। एसपी साउथ के मुताबिक बम कम तीव्रता वाला था। बम यहां कैसे पहुंचा जांच की जा रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button