कासगंज: पुलिस ने किया सात चोरियों का खुलासा

Kasganj Police reveals seven thieves : कासगंज जनपद की सदर कोतवाली पुलिस के आवाश विकाश चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा ब एसओजी टीम के प्रभारी मुकेश कुमार के माध्यम से पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है।

Kasganj Police reveals seven thieves

  • दमदार एसओजी प्रभारी मुकेश कुमार की टीम ने चार शातिराना चोरों को गिरफ्तार कर सात बडी चोरियो का खुलासा किया है।
  • साथ ही चोरी हुई तीन न्यू बाइक , लैपटॉप, एलसीडी बरामद की है।
  • एसपी सुशील घुले आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यह बडे शातिराना मिजाज के चोर हैं।
  • इन्होंने आवास विकास और सोरों गेट इलाके को चिंहित कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।
  • गिरफ्त में आये ये चारों चोर अशोक नगर इलाके के रहने वाले विशाल, आकाश, नकुल, अभिषेक हैं।
  • इन्होंने हीरा होंडा बाइक शौरूम से तीन न्यू सहित चार बाइक, लैपटॉप ,#एलसीडी टैबलेट, न्यूज चैनल की आँफिस से चोरी हुआ
  • लैपटॉप, आयशर ट्रैक्टर एजेंसी से चोरी हुए बैट्राओ के अलावा
  • पुरूषोत्तम वैध के यहां से चोरी हुए मोबाइल, सीडीआर के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ है।
  • कुल मिलाकर चार बाइक, पांच लैपटॉप, दो टैबलेट, दो कीपैड
  • मोबाइल, एक एलईडी, एक सैटबाँक्स एक यूपीएस, तीन बैट्री के अलावा पांच हजार रूपये की नकदी बरामद की है।
  • साथ ही खुलासे से गदगद पुलिस अधीक्षक ने एसओजी और कोतवाली पुलिस को वेतन
  • पंजीकरण रजिस्टर में पांच हजार रूपये का टीम को इनाम दर्ज करने का ऐलान किया है।
  • #Kasganj #Police #reveals #seven #thieves

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button