क्या 5 अप्रैल से बदल सकती है दबंग की हालात व दिशा

मुंबई. सलमान खान ने बड़े परदे पर एक बार डायलॉग मारा था – “दिल में आता हूं समझ में नहीं”.दिल में तो अब तक कई के आये लेकिन सलमान के भूत-वर्तमान  भविष्य को लेकर इतने सवाल उठे हैं कि समझ में आना कठिन है. एक ताज़ा संकट उनके सामने खड़ा हो गया है काले हिरण के शिकार मामले में. ज़ाहिर है सवाल बॉलीवुड ब्रांड बाज़ार के उन करोड़ों रुपयों का भी है, जो सलमान पर दांव बन कर लगे हैं.

Image result for दबंग की हालात व दिशा

दरअसल करीब 18 वर्ष पुराने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में जोधपुर ग्रामीण जिला न्यायालय सलमान खान के ख़िलाफ़ 5 अप्रैल को अंतिम निर्णय सुनाएगी. सूरज बडजात्या की फिल्म “हम साथ-साथ है ” की शूटिंग के दौरान एक  दो अक्टूबर 1998 को जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने के आरोप में सलमान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे  जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह आरोपी रहे हैं . इस मामले में बहस पूरी हो चुकी है  अब निर्णय का इंतज़ार है जिसकी तारीख़ भी आ चुकी है. सलमान इससे पहले भी मुंबई के हिट एंड रन केस में फंसे हैं  उस दौरान भी सवाल उठे कि अब फिल्मी भविष्य का क्या होगा.

ये तो सभी जानते हैं कि वर्ष 2009 में आई फिल्म वांटेड के बाद सलमान खान के फिल्मी करियर ने आकस्मित उछाल ली. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड कर नहीं देखा  लगातार बॉक्स ऑफ़िस के सुल्तान बन कर अपना वर्चस्व साबित करते रहे. सवाल उठता है कि अगर पांच अप्रैल को निर्णयसलमान के पक्ष में नहीं जाता तो क्या? ऐसे में बॉलीवुड  ब्रांड बाज़ार को चिंता करने की जरुरत ज़्यादा पड़ेगी. ये दांव 500 करोड़ से अधिक का है l सलमान खान की इस वर्ष आने वाली सबसे पहली फिल्म है रेस 3  टिप्स वाले रमेश तौरानी की इस फ्रेंचाईजी फिल्म में करीब 150 करोड़ रूपये का दांव लगा है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस से लेकर अनिल कपूर  बॉबी देओल तक हैं लेकिन कमाई का आसरा सिर्फ सलमान खान हैं. फिल्म को सलमान प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. सलमान इसी वर्ष अपनी फिल्म दबंग 3 लाने की भी सोच रहे हैं. सारी तैयारियां पूरी हो गई है. फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस करेंगे  लागत 100 करोड़ से ऊपर की होगी. सलमान खान ने वर्ष 2019 की दो डेट भी बुक कर है. अगले वर्ष की ईद पर वो फिल्म हिंदुस्तान ले कर आयेंगे. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में बनेगी. हिंदुस्तान का जिस तरह का ग्राफ डिजाइन किया गया है उससे ये तो तय कि फिल्म में 125 करोड़ तक का खर्चा होगा.सलमान को लेकर साजिद नाडियाडवाला किक का दूसरा भाग भी घोषित कर चुके हैं, जो अगले वर्षक्रिस्मस/न्यू ईयर पर रिलीज होगा. ये फिल्म भी 150 करोड़ जैसे बड़े बजट की होगी l सलमान खान ब्रांड बाज़ार के भी ‘दबंग’ हैं  उनके आधा दर्जन से अधिक ब्रांड के एंडोर्समेंट भी निर्णय के बाद के हालतों की जद में होंगे. सलमान खान को लेकर जो सबसे बड़ा चिंता का कारण बन सकता है वो है उनका द-बैंग टूर. संसार भर में ऐसे टूर कर अपने बीइंग ह्यूमन फाउन्डेशन को मजबूत करने निकले सलमान इसी महीने दस तारीख़ को नेपाल में कंसर्ट करने वाले थे लेकिन माओवादियों की धमकी के बाद उन्हें टूर रद्द करना पड़ा. सलमान ने अमेरिका  कनाडा का बड़ा टूर प्लान किया है  इसकी घोषणा भी कर दी है. निर्णय उनके इस टूर के लिए भी बड़ी मुसीबत बन सकता है.

सलमान के विरूद्ध दो मामले न्यायालय में लंबित थे, जिनमें गैरकानूनी हथियार(लाइसेंस अवधि समाप्त) रखने का भी मामला था. इस मामले में राजस्थान न्यायालय ने सलमान खान को रिहा कर दिया था . हालांकि विश्नोई समाज ने इस निर्णय के ख़िलाफ़ अलग से चुनौती दी है. सलमान खान पर अब तक 4 केस दर्ज हुए थे जिनमें से 3 में वो बरी हो चुके हैं. ये चौथा  आखिरी केस है. जानकार बताते हैं कि सलमान अगर इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छह वर्ष तक की सजा हो सकती है लेकिन उन्हें आगे भी अपील करने  न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का पूरा अधिकार रहेगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button