गाजीपुर- समय बीतने के साथ शहीद को लोग भूल जाते हैं…

people forget martyr With passage time Ghazipur UP news:- 15 अगस्त का दिन देश के शहीदों को याद करने का दिन है…….

people forget martyr With passage time Ghazipur UP news

people forget martyr With passage time Ghazipur UP news:-

गाजीपुर. 15 अगस्त का दिन देश के शहीदों को याद करने का दिन है.

ऐसे में जनपद गाजीपुर की बात करें तो जनपद गाजीपुर की धरती शहीदी धरती में शुमार है.

जिन्होंने देश की सरहद की निगहबानी के लिए अपने प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दे दिया है.

ऐसे ही एक वीर सपूत अश्वनी यादव जो 4 मई 2020 को जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए थे.

वीर सपूत को याद किया

आज 15 अगस्त की पावन बेला पर उनकी पत्नी अंशु यादव के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने झंडारोहण कर ना सिर्फ अपने वीर सपूत को याद किया. बल्कि देश की सरहद पर शहीद होने वाले तमाम सैनिकों को भी याद किया.

इस अवसर पर शहीद की पत्नी अंशु यादव ने बताया कि शहीद परिवार के लोग हिम्मत ना हारे बल्कि उनके अंदर खुद हिम्मत आएगी उन्होंने बताया कि जब शहादत की जानकारी आई थी तब पूरा परिवार टूट गया क्योंकि उस वक्त परिवार पर आर्थिक मार भी पड़ गई थी.

मेरे पति का सपना बेटी को डॉक्टर बनाना था

उन्होंने बताया कि मेरे पति का सपना बेटी को डॉक्टर बनाना था और वह मैं किसी भी हालत में पूरा करूंगी साथ ही उन्होंने बताया कि शहादत के कुछ समय बीतने के बाद लोग और प्रशासनिक अधिकारी सहित परिवार को भूल जाते हैं.

शहीद के पार्क में कोई जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं रहा

जिस का नजारा आज भी देखने को मिला कि 15 अगस्त के इस पावन बेला पर शहीद के पार्क में ना ही कोई जनप्रतिनिधि मौजूद रहा और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इसके अलावा उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि कि वह लोग देश की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आएं जिससे शहीदों को भी सम्मान मिलेगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button