गुजरात के पश्चिमी कच्छ से एक आईएसआई एजेंट को एनआईए ने किया गिरफ्तार

NIA arrested an ISI agent from western Kutch in Gujarat : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुजरात के कच्छ से एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एजेंट मुंद्रा पोर्ट पर सुपरवाइजर का काम करता था। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार राशिद की जांच के क्रम का तार जोड़ते हुए गुजरात के कच्छ से आईएसआई एजेंट रजकभाई कुंभर को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर रक्षा क्षेत्र की संवेदनशील जानकरियां पकिस्तान भेजने का आरोप है।

NIA arrested an ISI agent from western Kutch in Gujarat

  • एटीएस और एनआईए की जांच में यह पता चला कि आईएसआई एजेंट रशीद पाकिस्तान के रक्षा/आईएसआई संचालकों के संपर्क में था
  • और दो बार पाकिस्तान का दौरा कर चुका था।
  • उन्होंने भारत में कुछ संवेदनशील और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजी थीं
  • और पाकिस्तान में आईएसआई के संचालकों के साथ सशस्त्र बलों के आंदोलन के बारे में भी जानकारी साझा की थी।
  • पूछताछ के बाद में पता चला है कि आरोपी राजाभाई कुंभार ने आईएसआई एजेंट के रूप में काम किया
  • और एक रिजवान के खाते में पेटीएम के माध्यम से पांच हजार रुपए भेजे गए थे।
  • जिसे मुख्य आरोपी बनारस से पकड़े गए राशिद को सौंप दिया गया था।
  • यह रुपए रशीद द्वारा राजाभाई कुंभार द्वारा आईएसआई संचालकों द्वारा आईएसआई एजेंटों को दी गई
  • सूचना के एवज में आईएसआई के संचालकों के निर्देश पर दी गई थी।
  • राशिद की पूछताछ के बाद पकड़े गए राजाभाई कुंभार के घर पर तलाशी ली गई
  • और कई गुप्त दस्तावेज जब्त किए गए।
  • मामले में आगे की जांच जारी है। इस मामले में एनआईए जांच कर रही है।

#NIA  #arrested #ISI

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button