गोंडा- महिलाओं का पुलिस पर आरोप, घर में घुसकर की तोड़फोड़ और अभद्रता…

Women accused police sabotage indecency entering home Gonda:- सूबे में अपराधियों के अपराध को रोकने में भले ही यूपी पुलिस नाकाम साबित हो रही है। लेकिन वाह रे पुलिस अपराध को रोकने के बजाय अब यूपी पुलिस खुद ही अपराध को अंजाम देने लगी है। यह हम नही गोंडा जिले की पुलिसिया बर्बरता,उत्पीड़न,व लूट की घटना की तस्वीरें बयाँ कर रही है ।

Women accused police sabotage indecency entering home Gonda:-

जहाँ पुलिस का उत्पीड़न ,मारपीट,अभद्रता व लूट का शिकार हुई महिलाएं खुद चीख चीख कर बयाँ कर रही हैं ,पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि रात लगभग 1 बजे दर्जनों पुलिस वाले घर मे घुसकर तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की ,जिसका विरोध करने पर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए जमकर पिटाई की।

मामला कौड़िया थाना क्षेत्र के सेहरिया कला गाँव का है जहाँ खेत में अवांरा पशु फसल चर रहे थे तभी खेत मे पहुँचकर किसान ने अवांरा पशुओं को भगा दिया ।जो दूसरे के खेत मे चले गए । जैसे ही इसकी सूचना दूसरे पक्ष (यानी सामंतवादी पक्ष) के किसान को लगी।

भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गयी

  • वैसे ही वह लोग लाठी डंडों के खेत मे पहुँच गए।
  • दूसरे पक्ष (यानी मुस्लिम पक्ष)के लोगों के साथ गाली गलौज और बहस करने लगे।
  • मामले को जबरन हिन्दू मुस्लिम का रूप दे दिया।
  • सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गयी।
  • मामले को शांत करा दिया गया ।
  • पीएसी सहित अतिरिक्त थानों की फोर्स को बुलाकर तैनात कर दिया गया।

दो महिलाओं के हाथ पैर भी तोड़ दिए

  • गाँव की दो पीड़ित महिलाओं वसीमुन व रिहाना ने बताया कि रात 1 बजे दर्जनों पुलिस वाले घर मे घुसकर पुरषों को गिरफ्तार कर रहे थे।
  • महिलाओं के साथ मारपीट, अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ की और घर मे रखे कीमती सामान लूट लिए।
  • पुलिस ने बर्बरता की सभी हदों को पार करते हुए दो महिलाओं के हाथ पैर भी तोड़ दिए ।
  • वहीं पुलिस के दहशत से अनेकों लोग गाँव छोड़कर पलायन कर गए।
  • सूत्रों के अनुसार अपर पुलिस की मौजूदगी इस घटना को पुलिस ने अंजाम दिया ।
  • पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण घटना से जिले के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button