गोंडा: रविवार को भी भड़का आक्रोश, बाइकें फूंकीं, प्रदर्शन जारी, कई इलाकों में फैला तनाव

गोंडा/लखनऊ। गोंडा जिले में शनिवार रात को कटरा थाने के बराव गांव से उपजे आक्रोश का लावा रविवार को भी कटरा करनैलगंज इलाके में फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने दो मोटर साइकिलों को आग के हवाले कर दिया तो कई स्थानों पर रोड जाम कर दी है। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग सड़कों पर उतर आए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस हालात पर काबू पाने के लिए इधर से उधर दौड़ लगाती फिर रही है। शनिवार को उपजा तनाव अब कटरा और करनैलगंज कई इलाकों में फैल गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी की छुट्टी निरस्त कर ड्यूटी पर बने रहने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार रात को एक दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर पथराव के बाद रविवार सुबह से ही इलाके में तनाव फैल गया है। पथराव में डीएम समेत कई घायल हो गए थे। रविवार सुबह साढ़े दस बजे कटरा क्षेत्र के कई गांवों के लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर निकल पड़े और करनैलगंज हुजुरपुर मार्ग जाम कर दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस बल लोगों को समझाने की कोशिश में लगा है। लोगों की मांग है कि प्रशासन प्रतिमाएं वापस करे विसर्जन वे खुद करेंगे। इसी दौरान बराव क्षेत्र में भी आक्रोश की ज्वाला भड़क उठी है। वहां भी मार्ग जाम कर दिया गया है। करनैलगंज में भी तनाव की अफवाह तेजी से फैली और बाजार बंद हो गये हैं। हालांकि पुलिस की ओर से सामान्य हालात की मुनादी कराई जा रही है। जिला प्रशासन ने बताया कि स्थिति पर पूरी तरह काबू है। लोग आक्रोश में थोड़ा बहुत प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव और एसपी लल्लन सिंह ने बताया कि सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करा दिया गया है। उपद्रव करने वाले तत्वों की धरपकड़ की जा रही है। शांति भंग की आशंका में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button