गोरखपुर : आबकारी विभाग ने कच्ची शराब करोबारियों पर की बड़ी कार्यवाही

taken action on raw liquor business :जिला आबकारी टीम ने कार्यवाही के दौरान लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।

  • बरामद करते हुए अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त 04 महिला अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया।
  • गोरखपुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश दिया गया।

 taken action on raw liquor business

  •  बता दें, आबकारी टीम ने पहले थाना राजघाट के अन्तर्गत चकरा अव्वल(अमुरतानी) में दबिश दी
  • इसके बाद धर्मशीला पत्नी मधुसूदन के घर से लगभग 30 लीटर शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया।
  • उसके बाद थाना राजघाट अन्तर्गत हर्बर्ट बन्धा पर दबिश की गयी
  • यहां 02 महिला नेबुली पत्नी मन्तर और शीतल देवी पत्नी बजरंगी के घर से लगभग 25 लीटर शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया।
  • थाना तिवारीपुर अन्तर्गत घुनघुनकोठा में दबिश कर गुड्डी पत्नी लालू के घर से लगभग 20 लीटर शराब बरामद किया
  • उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
  •  फिर उसके पश्चात आबकारी टीम ने थाना चिलुआताल अन्तर्गत रोहुआ एंव भन्डारो में दबिश दी
  • लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार के अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई।इस कार्यवाही में मुख्य रूप से आबकारी सिपाही
  • इसमें शिवेंद्र तिवारी,ऋतुप्रकाश चौधरी, श्रीकांत,सूर्यभान, जावेद अहमद, हरिशंकर पाठक शामिल रहे ।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button