चाइना में बाहुबली का बुरा हाल है, जानिए क्यों

एक फिल्म जिसने हिंदुस्तान की धरती से जन्म लेकर संसार में अपने नाम का झंडा गाड़ा, वो बाहुबली चाइना जा कर ‘बौना’ साबित हो गया है जबकि डेढ़ दर्जन काल्पनिक सुपरहीरोज़ लेकर आई हॉलीवुड की एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर हिंदुस्तान में लगातार अपनी कमाई का डंका बजा रही है.

Image result for चाइना में बाहुबली का बुरा हाल है, जानिए क्यों

एस एस राजमौली की बाहुबली – द कन्क्लूजन की चाइना में हालत अच्छी नहीं है. ये किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन फिल्म ने चाइना के बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन से ही जो कलेक्शन हासिल किये वो बेहद ही निराशाजनक रहे हैं. ऐसा सिर्फ इसलिए बोला जा रहा है कि चाइना में रिलीज़ हुई पिछली इंडियन फिल्मों का हाल बेहद ही अच्छा था लेकिन वर्ल्ड वाइड 1712 करोड़ रूपये कमाने वाली हिंदुस्तान के इस भव्यतम दृश्यात्मक तोहफ़े को चाइना वाले इस कदर नकार देंगे ये कहते हुए भी निराशा  अचरज होता है. बहरहाल, चाइना में पांचवे दिन फिल्म ने .82 मिलियन डॉलर पांच करोड़ 61 लाख रूपये का कलेक्शन किया. अब तक चाइना से बाहुबली ने 9.38 मिलियन डॉलर यानि 63 करोड़ 19 लाख रूपये की कमाई की है. ये पर्याप्त नहीं है. वो भी तब जब दंगल, गोपनीय सुपरस्टार, हिंदी मीडियम  बजरंगी भाईजान अब तक बाहुबली से कहीं आगे हो गई थीं. बाहुबली ने रविवार को 2.26 मिलियन डॉलर यानि 15 करोड़ 15 लाख रूपये का कलेक्शन किया.दूसरे दिन यानि शनिवार को भी फिल्म को सिर्फ 2.94 मिलियन डॉलर का कलेक्शन मिला था. फिल्म ने चाइना में 2. 43 मिलियन डॉलर यानि 16 करोड़ 24 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी. हिंदुस्तान में 510 करोड़ 99 लाख रूपये की कमाई करने वाली बाहुबली 2 ने पहले तीन दिन में भी कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. फिल्म को चाइना में 7000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया लेकिन टिकटों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज़ की गई है. वर्ष 2017 में 28 मई को हिंदुस्तान में रिलीज़ हुई बाहुबली –द कन्क्लूजन में प्रभास, राना दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या शेट्टी  सत्यराज ने कार्य किया था.

घरवाले भले ही विदेश जा कर निर्बल हो गए लेकिन फिरंगियों ने हमारे यहां आ कर बॉक्स ऑफ़िस की महफ़िल लूट ली है. हॉलीवुड की फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर अब हिंदुस्तान की सबसे अधिक कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने द जंगल बुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी करीब डेढ़ दर्जन सुपरहीरोज़ से लैस एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का कलेक्शन मंगलवार की कमाई के साथ 200 करोड़ के आसपास पहुंच गया है. अभी अधिकृत आंकड़े आने बाकी है. हिंदुस्तान में अब तक कुछ ही हॉलीवुड फिल्मों ने अपनी धाक जमाई है  उसमें से आठ अप्रैल 2016 को हिंदुस्तान में रिलीज़ हुई जॉन फेवरेऊ के निर्देशन में बनी द जंगल बुक ने 187 करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन नंबर वन का जगह हासिल किया था, जो टूट गया. एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 31 करोड़ 30 लाख से ओपनिंग ली थी. रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रुफालो, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, सबस्टियन स्टान, क्रिस इवांस,स्कारलेट जोहेनसन  चैडविक बोसमैन जैसे बड़े सितारों से सजी ये फिल्म करीब 300 मिलियन डॉलर में बनाई गई  इसे हिंदुस्तान में 2000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button