चिदंबरम का तंज- रक्षा मंत्री ने सारे काम निपटा लिए तो अब गृह मंत्रालय की करें मदद

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि क्या वे मानते हैं कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है.

चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को सबक सिखाने, आतंकवाद पर नकेल कसने, घुसपैठ रोकने और राफेल लड़ाकू विमान की खरीदारी के बाद रक्षा मंत्री (निर्मला सीतारमण) आराम से दुनियाभर के राजनीतिक दलों और लोगों के धार्मिक संबंधों की जड़ तलाश सकती हैं.’

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

After taming Pakistan, eliminating terrorism, stopping infiltration and acquiring Rafale aircraft, the Defence Minister has all the time in the world to inquire into the religious affiliations of parties and persons!

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

The Defence Minister says there are ‘plans to incite riots in the run-up to Lok Sabha election’. She should share her secret (?) information with the Home Minister.

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ट्वीट किया, ‘रक्षा मंत्री कह रही हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में दंगा भड़काने की योजना बनाई जा रही है. उन्हें यह गुप्ता सूचना (?) गृह मंत्रालय से साझा करनी चाहिए.’

गौरतलब है कि शुक्रवार को निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा था कि क्या वे मानते हैं कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है. उन्होंने साथ ही कांग्रेस पार्टी पर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश को धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया.

निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘कांग्रेस खतरनाक सांप्रदायिक कार्ड खेल रही है. अब यदि 2019 के बीच कुछ भी अप्रिय घटित होता है तो कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेदार होगी. क्या कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है? उन्हें इस पर सफाई देनी चाहिए. राहुल गांधी को इस मुद्दे पर सामने आना चाहिए और बताना चाहिए कि मुस्लिम पार्टी से उनका क्या मतलब था.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button