छत्तीसगढ़: जूनियर डॉक्टर ने घोषित किया मृत, पोस्टमार्टम के दौरान जिंदा हुई महिला

नई दिल्ली/रायपुर। प्रदेश के रायपुर शहर के एक अस्पताल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन ने एक महिला को मृत बताकर पंचनामा के लिए भेज दिया, जिसके बाद पता चला कि महिला जीवित है. ये बात उजागर होते ही अस्पताल में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में महिला को वापस एडमिट किया गया.

महिला का नाम चमारिन बाई है जो कि रायगढ़ से इलाज कराने के लिए 15 तारीख को मेकाहारा लायी गयी थी. चमारिन बाई की उम्र 50 साल है और एक सड़क दुर्घटना के बाद उसके सिर में दर्द रहने लगा था, जिसके इलाज के लिए ही महिला यहां पहुंची थी.

जूनियर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित करके मर्ग कायम कर दिया, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद सीनियर डॉक्टर ने देखा कि महिला जीवित है. सुबह मेकाहारा जब पुलिसकर्मियों ने पूछा कि मर्ग कायम होने के बाद भी अब तक बॉडी को पंचनामा के लिए क्यों नहीं भेजा गया है, जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया. अस्पताल प्रबंधन पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button