…जब ओवैसी से बोले निरूपम- छुप-छुप के बीजेपी से क्यों मिलते हो?

नई दिल्ली/मुंबई। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में संबित पात्रा और संजय निरूपम के साथ बातचीत के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनका हाल उमराव जान जैसा हो गया है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के पांचवें सत्र में अयोध्या: पॉलिटिक्स ऑफ हेट विषय पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि उनकी हालत उमराव जान जैसी हो गई है, जब तक इनके साथ थे तो बहुत अच्छे थे और जब इनके साथ नहीं है तो बीजेपी के हो गए हैं.

राममंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने कहा, ‘ओवैसी साहब कहते हैं कि मेरा शिवसेना के साथ बैकग्राउंड रहा है. लेकिन यह मैं छुपा नहीं रहा और खुलकर कहता हूं कि शिवसेना के साथ रहा और अब कांग्रेस के साथ हू्ं. जबकि आप कभी कांग्रेस के साथ हुआ करते थे और आज आप बीजेपी के साथ हैं छुप-छुप के. आपको मुबारक हो, लेकिन मैं छुप-छुप के कांग्रेस में नहीं हूं. खुलकर कांग्रेस के साथ हूं. कांग्रेस के विचारों के साथ काम करता हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब भी चुनाव आते हैं तो राम मंदिर का मुद्दा आता ही है. बीजेपी के लिए यह राजनीतिक मजबूरी है. खुद उनकी पार्टी के एक नेता ने कहा था कि ये लोग मंदिर बनाना ही नहीं चाहते हैं सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए इसे उठाते रहते हैं.

निरूपम के बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने व्यंग्य लहजे में कहा, ‘देशभर में कांग्रेस की हार के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं. मैं ही हर जगह गया और लोगों से कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को कहा.’

ओवैसी ने कहा, ‘आप मोदी से मुकाबला नहीं कर पा रहे हो, मुझे मौका दीजिए मैं मुकाबला करने को तैयार हूं.’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मेरा हाल उमराव जान जैसा हो गया है, जब तक इनके साथ रहा तो बहुत अच्छा था. अब इनके साथ नहीं हूं तो इनका हो गया हूं. ये दोनों (बीजेपी और कांग्रेस) की दुकान चल रही है. ये दोनों राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्षता का सर्टिफिकेट देने वाले ठेकेदार हो गए हैं. ये राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र देंगे और ये धर्मनिरपेक्षता का. प्लीज आप सर्टिफिकेट देने की अपनी दुकान बंद करें.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button