…जब कपिल मिश्रा ने निराले अंदाज में गाया, ‘सोफे पर पड़ा है केजरीवाल देख लो’

नई दिल्ली। अपनी तीन मांगों के लिए एलजी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने तंज कसा है. कपिल ने अपने ट्विटर पर एक गाना शेयर करते हुए लिखा है, ‘सोफ़े पे पड़ा हुआ हैं केजरीवाल देख लो’. इसके साथ की कपिल मिश्रा ने एक गाना भी शेयर किया, जिसे उन्होंने खुद गाया है. 2 मिनट के इस गाने में कपिल ने दिल्ली की पानी और पूर्ण राज्य की तुलना करते हुए पूछा गया है कि आखिरकार केजरीवाल ये क्यों कर रहे हैं…

कपिल मिश्रा के गाने के बोल हैं, सोफे पर पड़ा है केजरीवाल देख लो, पानी की कमी से परेशान दिल्ली के जनता को देख लो.पानी के लिए हमें क्या पूर्ण राज्य चाहिए. गाने के आगे बोल में दिल्ली सरकार पर सीबीआई द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल उठाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली के लोगों को बिजली, सड़क और डीटीसी बसों में किस तरह की समस्या हो रही है इस पर भी सवाल उठाए गए हैं.

देखिए कपिल मिश्रा का वीडियो

केजरीवाल मोदी-मोदी जपते हैं सुबह शाम
प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार केजरीवाल के बढ़ते हमलों पर भी कपिल मिश्रा ने तंज कसा है. मिश्रा ने गाने के जरिए कहा है कि केजरीवाल काम नहीं करते हैं बस सुबह-शाम मोदी-मोदी का नाम जपते रहते हैं.

पूर्ण राज्य को लेकर कपिल मिश्रा ने पूछे ये सवाल

  • दिल्ली को पानी के लिए पूर्ण राज्य की आवश्यकता है?
  • सड़क के लिए पूर्ण राज्य बनाना जरूरी है?
  • अस्पतालों की स्थिति सुधारने के लिए भी पूर्ण राज्य की आवश्यकता नहीं है?
  • प्रदूषण कम करने के लिए पूर्ण राज्य बनाना जरूरी है?
  • डेंगू और स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए पूर्ण राज्य बनाना जरूरी है?

कपिल मिश्रा ने वीडियो के अंत में कहा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए बगैर भी ये सब काम किए जा सकते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button