जया बच्चन को नाचने वाली बोलने पर अग्रवाल पर भड़कीं BJP की दो महिला नेता

नई दिल्ली। कभी समाजवादी पार्टी में रहते हुए रम में राम और व्हिस्की में विष्णु के दर्शन करने वाले नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने समाजवादी पार्टी से अपनी नाराजगी भी खुलकर जाहिर कर दी.

हरदोई विधानसभा से सात बार एमएलए रहने वाले अग्रवाल अपने विवादास्पद बयानों  के लिए खूब जाने जाते हैं. इस बार भी बगैर मौका चूके उन्होंने जया बच्चन के खिलाफ बयानबाजी कर दी.

उन्होंने कहा, ‘एसपी ने मुझे राज्यसभा का टिकट नहीं दिया. यह टिकट फिल्मों में नाचने वाली को दे दिया गया था. यह और कष्टदायक है. मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया.’

श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उनका स्वागत है.
लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है.

View image on TwitterView image on Twitter

‘Naresh Agarwal has joined Bhartiya Janata Party. He is welcome. However, his comments regarding Jaya Bachhan ji are improper and unacceptable,’ tweets EAM Sushma Swaraj (File Pics)

ममुकिन है कि नरेश अग्रवाल ने सोचा होगा कि समाजवादी पार्टी और जया बच्चन की छीछालेदर करके वह बीजेपी में अपना नंबर बढ़ा सकते हैं. लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. उनके इस बयान पर बीजेपी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके यह साफ कर दिया कि नरेश अग्रवाल को अब अपने उलजलूल बयानों पर लगाम लगाना होगा. सुषमा स्वराज ने कहा, ‘नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत है. लेकिन जया बच्चन के बारे में उनकी टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है.’

स्मृति ईरानी भी जया के पक्ष में

स्मृति ईरानी ने भी इस मामले में नरेश अग्रवाल के खिलाफ जया बच्चन का पक्ष लिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है, ‘मेरे केस को 5 साल हो गए हैं. लेकिन मेरी लड़ाई की वजह से किसी दूसरी महिला का मजाक नहीं उड़ना चाहिए. बल्कि यह एकबार दोहरा दूं कि जब भी किसी महिला के सम्मान की बात होगी हम राजनीति को दरकिनार कर एक साथ खड़े होंगे.’

My case is in the court of law for 5 years now. But let my battle not be an excuse to humiliate other women. In fact let it be a reminder for us that when a woman’s honour is challenged we stand as one in our condemnation irrespective of our politics. https://twitter.com/anilkohli54/status/973198717489680384 

इससे ठीक एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के आजम खान ने जया प्रदा के बारे में कहा था, ‘मैं नाचने वालों के मुंह नहीं लगता.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button