जानिए कैसे चलते-चलते बढ़ जाएगी आपकी उम्र

वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्दी मौत के खतरे को तेज गति से चलने से बहुत हद तक घटाया जा सकता है हल्की चहलकदमी की तुलना में औसत गति की चाल किसी भी कारण से होने वाली मौत में 20 फीसदी तक कमी करती है जबकि तेज गति से चलने से इस खतरे को 24 फीसदी तक घटाया जा सकता है एक नए अध्ययन के मुताबिक, चाल की गति के असर को बुजुर्गों में ज्यादा स्पस्ट तौर पर देखा गया

Related image

औसत गति से चलने वाले 60 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के व्यक्तियों में दिल संबंधी बीमारियों से होने वाली मौत के जोखिम में 46 फीसदी कमी दर्ज की गई वहीं तेज चलने वालों में यह कमी 53 फीसदी रही ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के एमैनुएल स्टैमाटाकिस ने बोला , “ आम तौर पर तेज गति यानि प्रति घंटे पांच से सात किलोमीटर चलना चाहिए

हालांकि यह चलने वाली की स्वास्थ्य के स्तर पर भी निर्भर करता है   इसका एक वैकल्पिक सूचक यह है कि ऐसी गति से चलें जिससे रुकने पर आपकी सांस फूले या आपको पसीना आए ” यह अध्ययन ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है

दिनचर्या में 20 मिनट के परिवर्तन से बच सकती है आपकी जिंदगी
अगर आप लगातार बहुत ज्यादा समय तक बैठे रहते हैं  किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी से भागते रहते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है लगातार बैठे रहना, आराम करना, बैठे-बैठे टीवी देखना या कम्प्यूटर पर लगातार कार्य करते रहना आपको जोखिम में डाल सकता है,  इस आराम की भरपाई करना बहुत ज्यादा महंगा साबित हो सकता है ब्रिटिश मेडिकल जरनल के अनुसार, हर किसी को एक हफ्ते में कम से कम 150 मिनट मध्यम तीव्र शारीरिक काम जरूर करने चाहिए लेकिन फिर भी एक तिहाई से अधिक जनता इससे बहुत ज्यादा दूर हैं तो अगर आप भी नियमित व्यायाम नहीं कर पाते  अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अपने रूटीन में 20 मिनट का ये परिवर्तन जरूर करें

3 मिनट की बेड स्ट्रेचिंग
प्रातः काल सो कर उठने के बाद कम से कम 3 मिनट बेड स्ट्रेचिंग करें इससे बॉडी में लचीलापन बना रहता है  आपकी मसल्स को आराम मिलता है सोकर उठने के बाद की गई स्ट्रेचिंग से joints को भी आराम मिलता है इससे बॉडी की अकड़न भी समाप्त होती है जिससे आपकी बॉडी का posture भी सही होता है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button