जालौन- दबंगों ने कुल्हाड़ी से दलित परिवार के घर पर बोला हमला, 3 लोग लहुलुहान…

Dabangs attacked Dalit family 3 people bled Jalaun:- जालौन- दबंगों ने कुल्हाड़ी से दलित परिवार के घर पर बोला हमला, 3 लोग लहुलुहान...

Dabangs attacked Dalit family Jalaun:-

जालौन में दबंगों का कहर देखने को मिला। यहां पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने एक दलित परिवार के घर पर हमला बोलते हुये 3 लोगों पर कुल्हाड़ी से बार करते हुये लहुलुहान कर मरनासन्न कर दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। इस घटना की जानकारी पीड़ितों ने पुलिस को दी। वही लहूलुहान हालत में पीड़ित इलाज कराने अस्पताल पहुंचे सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

घटना जालौन के डकोर कोतवाली इलाके के करूई बुजुर्ग गांव के है। बताया गया है कि यहां के रहने वाले अरविंद के भाई ने गांव के ही सियाराम से रुपए उधार लिए थे, इन रुपयों को अरविंद के भाई ने ब्याज सहित चुका दिया था, लेकिन सियाराम अरविंद के भाई से ब्याज का और रुपए मांग रहे थे, जिसको देने में अरविंद और उसका भाई सक्षम नहीं था

  • इसी बात को लेकर अरविंद के भाई और सियाराम के बीच विवाद हो गया
  • विवाद इतना बढ़ गया कि सियाराम ने अरविंद के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया।
  • जिसमें अरविंद की मां कैलाशी और उसके भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।
  • बीच-बचाव कराने आए अरविंद को भी दबंगों ने मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया।
  • इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जब पुलिस को दी तो दबंग जान से मारने की धमकी देकर
  • मौके से भाग गए घायल के परिवार सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे
  • जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने पहुंची

कुल्हाड़ी तमंचे और लाठियों से हमला करके लहूलुहान कर दिया

  • घायलों ने बताया कि ₹15000 राजपूतों से लिया था जिनको रुपए ब्याज सहित दे दिए थे
  • लेकिन फिर भी सियाराम चंद्रशेखर राम हेत और श्रद्धा ने उनसे और रुपए लेना चाहते थे
  • जब उन्हें देने से मना किया तो उक्त लोगों ने कुल्हाड़ी तमंचे और लाठियों से हमला करके लहूलुहान कर दिया
  • वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है
  • मामला पैसे के लेनदेन को लेकर था इसी को लेकर यह विवाद हुआ है
  • फिलहाल तहरीर ले ली गई है और आरोपियों की इफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button