जी हाँ हिंदुस्तान में भी ‘ब्लू प्लेनेट-2’ सिनेमाघरों में हो चुकी रिलीज़

इन दिनों तो देशभर में जागरूकता बढ़ाने के लिए मीडिया का सहारा लिया जा रहा हैं ये जागरूकता अब मनोरंजन के रूप में सामने आ रही हैं ब्रिटिष टीवी की मशहूर सीरीज ‘ब्लू प्लेनेट-2’ को तो पहले अमेरिका  ब्रिटेन की ओर से खूब तारीफे मिल गई लेकिन अब इस सीरीज को हिंदुस्तान में भी फिल्म की तरह रिलीज़ कर दिया गया हैं जी हाँ हिंदुस्तान में भी ‘ब्लू प्लेनेट-2’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है ‘ब्लू प्लेनेट-2’ एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म हैं इसमें समुद्र के अंदर की गहराइयों को दिखाया गया हैं

Image result for जी हाँ हिंदुस्तान में भी 'ब्लू प्लेनेट-2' सिनेमाघरों में हो चुकी रिलीज़

ये फिल्म इस सीरीज का तीसरा भाग हैं इससे पहले भी फिल्म के दो भाग ‘वन ओशन’  ‘द डीप’ रिलीज़ हो चुके हैं इस फिल्म में समुद्र के अंदर की अकल्पनीय संसार  गहरीयों को दिखाया गया हैं इसके साथ ही धरती पर बढ़ रहे प्रदुषण के साथ-साथ जलवायु बदलाव के खतरे को भी दिखाया गया हैं यानी अगर फिल्म की कहानी के मुताबिक देखा जाए तो ये लोगों को जागरूक करने वाली फिल्म हैं

फिल्म में बहुत ज्यादा अच्छे रोमांचित सीन भी है अगर इस सीरीज के पहले भाग यानी ‘वन ओशन’ की बात करे तो इसमें समुद्र में रहने वाले जीवो की संगर्ष भरी कहानी को उजागर किया हैं जी हाँ सिर्फ धरती या जंगल में ही मुसीबते नहीं होती बल्कि महासागर में भी रहने वाले जीवो की जिंदगी पल-पल पर दांव पर लगती हैं

‘ब्लू प्लेनेट-2’ एक बड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म हैं जिसका निर्माण 39 राष्ट्रों की 125 जगहों के सागरोंध्महासागरों में किया गया है इस फिल्म को बनाने में 4 वर्ष लगे है अब तक इसे राष्ट्र के 22 शहरो में रिलीज़ किया है लेकिन आने वाले समय में इसे  भी ज्यादा शहरो में रिलीज़ करने के बात चल रही है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button