जोधपुर पुलिस का न्यायालय के बाहर तगड़ा बंदोबस्त

रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई: काले हिरण के तथाकथित शिकार के मामले में आज जोधपुर न्यायालयअपना निर्णय सुनाने वाली है. जिसके चलते सलमान ख़ान, सैफ अली ख़ान, तब्बू  नीलम जैसे कलाकारों की आज न्यायालय में पेशी होगी.

Image result for salmaan

इसी बात को ध्यान में रखते हुए जोधपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त करते हुए पुलिस का ज़बर्दस्त बंदोबस्त न्यायालय के बाहर  आसपास के परिसर में किया है. इस मौके पर बड़ी मात्रा में महिला पुलिसकर्मी की भी तैनाती की जा रही है. बताते चलें कि फ़िल्म एक्टर  अभिनेत्री होने के चलते इस केस को लेकर लोकल लोगों के बीच कौतूहल भी बना रहता है क्योंकि वहां पर यह कलाकार आते रहे हैं.

इसके अतिरिक्त बिश्नोई समाज जो कि काले हिरण को पूजता है. उनके मन में सलमान ख़ान अन्य के विरूद्ध आक्रोश भी है कि उन्होंने तथाकथित काले हिरण को मारा है. ऐसे में किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए जोधपुर पुलिस ने ऐसे कदम उठाए हैं. निर्णय अब से कुछ ही देर में जोधपुर न्यायालय में जज के बैठने के बाद पढ़ना प्रारम्भ किया जाएगा.

सलमान के विरूद्ध दो मामले न्यायालय में लंबित थे, जिनमें गैरकानूनी हथियार (लाइसेंस अवधि समाप्त) रखने का भी मामला था. इस मामले में राजस्थान न्यायालय ने सलमान को रिहा कर दियाथा. हालांकि विश्नोई समाज ने इस निर्णय के ख़िलाफ़ अलग से चुनौती दी है. सलमान पर अब तक 4 केस दर्ज हुए थे जिनमें से 3 में वो बरी हो चुके हैं. ये चौथा  आखिरी केस है. जानकार बताते हैं कि सलमान ख़ान अगर इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छह वर्ष तक की सजा हो सकती है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button