झाँसी: चेतावनी:. निजीकरण न रुका तो हड़ताल और जेल भरो आंदोलन होगा

झाँसी। संयुक्त संघर्ष समिति ऊ.प.के केंद्रीय आह्वान पर आज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति पारीछा के तत्वाधान में पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के विधुत निजीकरण ओर विघटन के बिरोध में आज पारीछा परियोजना में कोविड 19 के मानको के तहत आज बारहवे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

 

जिसमें प्रान्त के केंद्रीय नेता वी पी सिंह अध्यक्ष अभियंता संघ उत्तर प्रदेश, जयप्रकाश सिंह महा सचिब जूनियर इंजीनियर संघ उत्तर प्रदेश, महेंद्र राय मुख्य महामंत्री बिजली कर्मचारी संघ ने संबोधित किया कर्मचारी,अभियंता, जूनियर इंजीनियर ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । जिसमें वक्ताओ ने विद्युत निजीकरण बन्द करने की अपील की ओर कहा कि इस प्रक्रिया से समस्त बिजली कार्मिको की रोजी रोटी एवं सेवा शर्तों पर कुठाराघात होगा एवं आम जनता को मिलने वाली बिजली बहुत महंगी होगी।

नीजिकरण से आम जनता और किसान महंगाई के बोझ तले दवेगें और विद्युत कर्मचारियों के पेट पर लात पड़ेगी। इसलिए अमेंडमेंट बिल 2020 को निरस्त किया जाए एवं नीजिकरण जैसे दानव को सरकार ना पैदा करे, अन्यथा कार्मिक अनिश्चित कालीन समय के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे । जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन, प्रसाशन की होगी।

सभा में उपस्थित समिति के संयोजक इं अंकित त्रिपाठी, इं एन एन त्रिपाठी,इं ऐ के पांडेय, इं एस एन लाल,इं एम एस राय, इं आर के डागोर,इं सुमित चौरसिया,इं पवन तिवारी,इं वरुण देव,इं उमेश पांडेय, इं महेन्द्र त्रिपाठी,इं मनीष यादव,इं डी के सिंह,इंएम एस राय, इं सुशील कुमार, इं अजय गुप्ता,इं राम जनम यादव,इं बी एस राय,इं हरजीत,इं सौरभ तिवारी,इं महेंद्र,इं धर्मेंद्र रामकरण,इं प्रह्लाद सिंह भदौरिया,आदेश कुमार, आर पी कुशवाहा,सुरेंद्र यादव,रोहित,महेश सिंह, यादव,लोकेश,होमबहादुर थापा, सर्वेश शाक्य,आदि उपस्थित रहे।सभा का संचालन संयुक्त रूप से इ यशपाल ओर कमलेश ने किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button