झांसी- बेतवा नदी पर बने सभी बांध ओवरफ्लो, जिलाधिकारी ने किया अलर्ट…

All dam overflows Betwa River District Magistrate alerts Jhansi:- झांसी. 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बेतवा नदी पर बने सभी बांध लबालब हो गए हैं। ओवरफ्लो के चलते छोड़े जा रहे पानी को लेकर जिलाधिकारी ने अलर्ट किया है।

All dam overflows Betwa River District Magistrate alerts Jhansi:-

तीन दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते बेतवा नदी में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है।

जिलाधिकारी आंद्रा बामसी ने बताया 80 हजार क्यूसेक पानी रात को छोड़ा गया था,

जिसकी वजह से माताटीला डैम पहुंच गया है।

और शाम सुकवाँ धुकँवा डैम और रात 8:00 बजे तक पारीक्षा डैम पहुंच जायेगा।

रेस्क्यू ऑपरेशंस के लिए आर्मी के 2 हेलीकॉप्टर तैयार

  • उन्होंने पारीछा डैम के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को सचेत करते हुए बताया पानी का फ्लोर बहुत ज्यादा है।
  • कोई भी ग्रामीण नदी के आसपास ना जाए।
  • ना ही रखते का इस्तेमाल करें।

 

  • ग्रामीणों को यदि कोई दिक्कत हो तो अपने ग्राम पंचायत के माध्यम से या अपने चौकीदार के माध्यम से और निगरानी समिति के माध्यम से प्रशासन को तत्काल अवगत करा दें।
  • कोई रेस्क्यू ऑपरेशंस होगा तो उसके लिए आर्मी के 2 हेलीकॉप्टर तैयार हैं।
  • बेतवा नदी के किनारे जितने भी ग्राम पंचायत हैं।
  • उन सब लोगों को सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
  • और आसपास जुड़े लोगों को आने वाले दिनों भारी बारिश की सामना भी करना पड़े तो सभी 18 ग्रामो पर कड़ी नजर है।
  • और प्रशासन सतर्क है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button