झांसी- मनपसंद लड़की से शादी के लिये बना फर्जी पुलिस…

fake police made marry favorite girl Jhansi:- मनपसंद लड़की से शादी का सपना लगभग हर युवक के मन में होता है । इसके लिए उसे चाहिए होती है एक अच्छी नौकरी। जो आज के सामाजिक परिवेश में बेहद जरूरी है। लेकिन बेरोजगारी का आलम यह है कि युवा मनपसंद लड़कियों से शादी करने का सपना संजोए तो है लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है । इसलिय वे अपराध की दुनिया मे जा रहे है।

fake police made marry favorite girl Jhansi :-

ऐसा ही एक आपराधिक कृत्य जो कि बेहद संगीन था एक युवक ने किया। जिसने ना सिर्फ अपना भविष्य खराब कर लिया बल्कि सरकार को भी धोखा देने का प्रयास किया। मामला झांसी आरपीएफ का है।

झांसी रेलवे स्टेशन पोस्ट द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोनागिर के रेलवे स्टेशन पर छापा मारा गया । वहां से एक युवक को आरपीएफ की वर्दी में गिरफ्तार किया। गया। युवक का नाम पुष्पेंद्र अहिरवार बताया जा रहा है। जो दतिया जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव का रहने वाला है।

अपने गांव में भी वर्दी में घूमता था और ग्रामीणों पर भी रौब झाडता था

  • पुष्पेंद्र का कहना है कि उसकी शादी एक मनपसंद युवती से तय हो गई थी।
  • लेकिन ससुराल पक्ष चाहता था कि वह एक शानदार और इज्जत दार नौकरी करें।
  • उसने शातिर खेल खेला ओर झूठ का सहारा लेकर एक संगीन जुर्म कर डाला।
  • उसने सबको बताया कि उसकी नौकरी आरपीएफ में आरक्षक के पद पर लग गई है।
  • वह प्रतिदिन वर्दी पहनकर सोनागिर रेलवे स्टेशन पर जाता था और वहां रौब ग़ालिब करता था।
  • अपने गांव में भी वर्दी में घूमता था और ग्रामीणों पर भी रौब झाडता था।

रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने इस फर्जी आरक्षक को हिरासत में ले लिया

  • इसकी भनक किसी प्रकार पुलिस को लग गई।
  • रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस फर्जी आरक्षक को हिरासत में ले लिया ।
  • जब उसने अपने सपने पुलिस के सामने रखें।
  • और उन सपनों को साकार करने के लिए किस प्रकार वर्दी पहनी।
  • यह बताया तो सभी सोचने को मजबूर हो गये।
  • कि युवा कैसे रोजगार के अभव में जरायम की दुनिया को आपना रहे है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button