डॉक्टरों से भी बेहतर ये सिस्टम करेगा स्किन Cancer की पहचान

बेहतर तरीके से स्कीन के कैंसर की पहचान कर सकती है एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है अनुसंधानकर्ताओं ने कृत्रिम मेधा के एक प्रकार को या कॉन्वोल्यूशनल न्यूरल नेटवर्क (सीएनएन) के नाम से पहचाने जाने वाले एक मशीन को स्कीन कैंसर की पहचान करने के लिए 100,00 से अधिक फोटोज़ दिखाई , इन तस्वीरों में स्कीन कैंसर के सबसे नुकसानदेह रूप मेलिग्नेंट मेलानोमस सहित बिनाइन मोल्स भी था

Image result for डॉक्टरों से भी बेहतर ये सिस्टम करेगा स्किन Cancer की पहचान

इसके बाद अनुसंधानकर्ताओं ने इनकी तुलना संसार के 58 स्कीन विशेषज्ञों से की  पाया कि इन विशेषज्ञों की तुलना में सीएनएन कुछ ही स्कीन कैंसरों को पहचानने में असमर्थ रहाहालांकि अनुसंधानकर्ता यह नहीं मानते हैं कि सीएनएन स्कीन कैंसर पहचानने के मामले में त्वचाविशेषज्ञों के ऊपर महारत हासिल कर लेगा लेकिन इसका प्रयोग अलावा सहायता के रूप में किया जा सकता है

विटामिन थेरेपी कम कर सकती है स्कीन कैंसर का खतरा
वैज्ञानिकों के अनुसार विटामिन बी3 के रूप में प्रयोग की जाने वाली थेरेपी संभवत: मेलेनोमा नामक नुकसानदेह स्कीन कैंसर के खतरे को कम कर सकती है इन वैज्ञानिकों में इंडियनमूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल है ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि निकोटिनामाइड, डीएनए में हुई क्षति, सूजन  पराबैंगनी विकिरण की वजह से कम हो रही रोग- प्रतिरोधक क्षमता घटाने  उसे उलटने में मदद कर सकता है

शोधकर्ताओं ने बोला कि चिकित्सक की सलाह पर हर दिन एक ग्राम निकोटिनामाइड लेने पर इसका प्रति माह खर्च 10 अमेरिकी डॉलर आता है उन्होंने बोला कि मेलेनोमा की रोकथाम के लिए इसकी क्षमता तथा सुरक्षा को निर्धारित करने के लिए यादृच्छिक प्लेसबो नियंत्रित परीक्षण अब महत्वपूर्ण है

पराबैंगनी विकिरण (यूवीआर) मेलेनोसाइट्स में डीएनए को क्षति पहुंचाता है शोधकर्ताओं ने बताया कि निकोटीनमाइड (विटामिन बी 3) डीएनए की क्षति को अच्छा करता है, यूवीआर द्वारा जो सूजन होती है उसे नियंत्रित करता है  यूवी किरणों से रोग-प्रतिरोधक क्षमता में आने वाली गिरावट को कम करता है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button