ड्रग्स मामला में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती ने NCB के इन 20 सवालों का दिया ये जवाब, जानकर सबके उड़े होश

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 महीने बीत चुके हैं. अभी तक यह गुत्थी अनसुलझी है कि एक्टर की मौत हत्या थी या आत्महत्या. मुंबई पुलिस के एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से यह मामला बिहार पुलिस, ईडी, सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) तक पहुंच चुका है.

इस केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद सुशांत की लिव-इन पार्टनर रह चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती  समेत अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.जेल में बंद रिया से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा और सुशांत से जुड़े 55 सवाल पूछे हैं. इन 55 सवालों की पूरी लिस्ट हम आपको दिखाएंगे…

सवाल 1- क्या आप जैद विलात्रा को जानती हैं? अगर हां तो विस्तार से बताइए.

सवाल 2- क्या आप कैजान को जानती हैं? अगर हां तो विस्तार से बताइए.

सवाल 3- क्या आप बासित परिहार को जानती हैं? विस्तार से बताइए.

सवाल 4- क्या आप सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को जानती हैं?

सवाल 5- शौवकि से आपके कैसे रिश्ते हैं? उनकी व्यक्तिगत जिंदगी को कितना जानती हैं?

सवाल 6- शौविक को सुशांत से किसने मिलवाया और क्यों?

सवाल 7- क्या आप, शौविक और आपके पिता बड, हैश और वीड का सेवन करते हैं?

सवाल 8- सुशांत के बड, हैश और वीड सेवन के बारे में आपका क्या कहना है?

सवाल 9- सुशांत के साथ आप पावना लेक फार्महाउस पर कितना जाती थीं?

सवाल 10- पावना फार्म हाउस में ड्रग्स के सेवन के बाद क्या होता था?

सावल 11- ड्रग्स आपके पास कैसे आते थे और इनका इंतजाम कौन करता था?

सवाल 12- सुशांत के कैप्री हाइट वाले घर पर आप कितनी बार गईं?

सवाल 13- क्या कैप्री हाइट वाले घर में आपने किसी को ड्रग्स लेते हुए देखा था?

सवाल 14- मिरांडा के मुताबिक सुशांत का घर खर्च आप देखती थीं?

सवाल 15- आपके मुताबिक सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आप इसमें क्यों शामिल हुईं?

सवाल 16- ड्रग्स खरीद के पैसों के बारे में बताइए?

सवाल 17- ड्रग्स के लिए कई बार आपने अपने कार्ड का इस्तेमाल किया?

सवाल 18- सुशांत के कहने पर आपने क्यों मिरांडा को नौकरी से निकाला?

सवाल 19- आप सुशांत के साथ अपनी ट्रिप पर शौविक को क्यों ले जाती थीं?

सवाल 20- यूरोप ट्रिप से शौविक एक हफ्ते बाद क्यों चले गए?

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button